• img-fluid

    Maharashtra: अमित शाह ने सीएम चेहरे को लेकर कही बड़ी बात, जानें

  • November 10, 2024

    मुंबई. गृहमंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के लिए बीजेपी (BJP) का संकल्प पत्र जारी किया. इसके बाद अपने संबोधन में अमित शाह ने मुख्यमंत्री(CM)  पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. अमित शाह ने कहा कि अभी तो हमारे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) हैं, लेकिन चुनाव के बाद हम सभी बैठकर इस पर विचार-विमर्श करेंगे. इस दौरान उन्होंने शरद पवार पर भी निशाना साधा है.



    शरद पवार पर साधा निशाना
    इस दौरान अमित शाह ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार हम मुख्यमंत्री चुनने के लिए शरद पवार को मौका नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि शरद पवार को झूठी कहानियां बनाने की आदत है. लेकिन इस बार उनकी कहानियां काम नहीं करेंगी.

    जारी किया संकल्प पत्र
    बीजेपी ने किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया है. साथ ही किसानों के लिए भावांतर योजना लागू करने की भी घोषणा की गई है. महाराष्ट्र में 25 लाख नई नौकरियों का भी वादा किया गया है. राज्य में स्किल सेंटर्स खोलने का भी ऐलान किया गया है. बीजेपी ने वृद्धा पेंशन 2100 रुपये प्रतिमाह करने का वादा किया है.

    अपने संबोधन में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि संकल्प पत्र आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. उन्होंने विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा, ‘मैं उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं क्या वह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से वीर सावरकर के लिए दो अच्छे शब्द बोलने को कह सकते हैं.’

    महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने थे.

    Share:

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी किया घोषणा-पत्र, आरक्षण की 50 फीसदी की सीमा हटाने का वादा

    Sun Nov 10 , 2024
      मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव ( Assembly Elections) के लिए कांग्रेस (Congress) ने भी अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि ‘आज हम महाराष्ट्र चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं. महाराष्ट्र का चुनाव देश के लिए बहुत महत्वपर्ण चुनाव है. यह चुनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved