मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस को एक बड़ी जानकारी मिली है. इंटेलिजेंस एजेंसियों से मिले इनपुट ने बताया की NCP नेता अजित पवार की जान को खतरा हैं. मिली जानकारी के मुताबिक बदले राजनीतिक परिवेश में अजित पवार या उनके काफिले पर हमला हो सकता है. इस सूचना के बाद महाराष्ट्र पुलिस और अजित समर्थकों में हड़कंप मच गया है.
इंटेलिजेंस एजेंसियों से मिले इनपुट के मुताबिक उनके ऊपर एक बड़ा हमला हो सकता है. इस हमले को कट्टरपंथी संगठनों की ओर से अंजाम दिया जा सकता है, सूत्रों से पता चला है कि इसके लिए राजनीतिक तौर पर भी लोगो को उकसाया जा रहा है.
हमले के खतरे बाद महाराष्ट्र पुलिस ने कहा है कि सुरक्षा के हर संभव इंतजाम किए गए है. उनके दौरों और काफिलों पर नजर रखी जा रही है और उनकी सुरक्षा को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार कल जलगांव जिले के धुले और मालेगांव सेंट्रल का दौरा करेंगे. खुफिया विभाग ने पुलिस प्रशासन को इस यात्रा में सतर्क रहने कहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved