मुंबई. अजित पवार (Ajit Pawar) की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता (leader) सचिन कुर्मी (Sachin Kurmi) की शुक्रवार रात मुंबई के बायकुला (Bayakula) इलाके में हत्या कर दी गई. आरोपियों ने सचिन पर धारदार हथियारों (sharp weapon) से हमला किया और इसके बाद वह फरार हो गए.
खबर के मुताबिक बीती रात मुंबई के भायखला इलाके में NCP अजित पवार गुट के तालुका अध्यक्ष सचिन कुर्मी पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में सचिन कुर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपी हमला करने के बाद फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल सचिन कुर्मी को तुरंत मुंबई के जे जे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, हालांकि इस घटना को लेकर अस्पताल में मौजूद कार्यकर्ता कोई बात नहीं कर रहा है. वहीं मुंबई पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, यह घटना आधी रात को करीब 12:30 बजे हुई. जैसे ही इसकी सूचना मिली तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल सचिन को नजदीकी जेजे अस्पताल में ले जाया गया है, यहां डॉक्टर ने जांच के बाद कुर्मी को मृत घोषित कर दिया. यह पता नहीं चल सका है कि हत्या किसने और क्यों की. हमले में 2 से 3 लोग शामिल थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved