img-fluid

महाराष्ट्रः इफ्तार पार्टी में शामिल हुए अजित पवार, बोले- ‘किसी ने मुस्लिम भाई-बहनों को आंख दिखाई तो…

  • March 22, 2025

    मुम्बई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) ने शुक्रवार को मुंबई में एक इफ्तार पार्टी (Iftar Party) में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से मुलाकात की और भाईचारे का संदेश दिया. हाल के दिनों में देश में धार्मिक तनाव (Religious tension) की घटनाएं बढ़ी हैं, ऐसे में अजित पवार ने मुस्लिम समाज को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. अपने भाषण की शुरुआत में पवार ने मुस्लिम समाज को रमजान की बधाई दी. उन्होंने कहा,’रमजान का यह पवित्र महीना आपके जीवन में सुख, शांति और खुशियां लाए. यह महीना सिर्फ रोजे रखने के लिए नहीं बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देने के लिए भी है।


    रमजान सिर्फ रोजों के लिए नहीं होता…
    अजित पवार ने आगे कहा,’रमजान सिर्फ एक धर्म तक सीमित नहीं है. यह हमें एकता और जरूरतमंदों की मदद करने की प्रेरणा देता है.’ अजित पवार ने देश की विविधता और एकता पर जोर देते हुए कहा,’भारत अनेकता में एकता का प्रतीक है. छत्रपति शिवाजी महाराज, बाबासाहेब आंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले और शाहू महाराज ने हमेशा समाज को एकजुट कर तरक्की का रास्ता दिखाया. हमें भी इसी रास्ते पर चलना है।

    किसी ने मुस्लिम भाई बहनों को आंख दिखाई तो…
    उन्होंने मुस्लिम समाज को यकीन दिलाता हुए कहा कहा कि ‘भारत विविधता में एकता का प्रतीक है. हमें किसी भी विभाजनकारी ताकतों के जाल में नहीं फंसना चाहिए. हमने अभी होली मनाई है, गुड़ी पड़वा और ईद आने वाली है – ये सभी त्यौहार हमें साथ मिलकर रहना सिखाते हैं. हम सभी को इसे एक साथ मनाना चाहिए, क्योंकि एकता ही हमारी असली ताकत है. मैं आपको यकीन करना चाहता हूं कि आपका भाई अजित पवार आपके साथ है. जो कोई भी हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को आंख दिखाता है, अगर कोई भी दो समूहों के बीच लड़ाई पैदा करने की कोशिश करता है और कानून और व्यवस्था को अपने हाथ में लेता है, चाहे वह कोई भी हो – उसे बख्शा नहीं जाएगा, उसे माफ नहीं किया जाएगा।

    सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
    अजित पवार ने अपने X (ट्विटर) अकाउंट पर इस इफ्तार पार्टी की तस्वीरें भी साझा कीं. उन्होंने लिखा,’रमजान के मौके पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के ज़रिए आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुआ. इसमें सभी समाज के लोग खुशी से शामिल हुए. मैं सभी का दिल से धन्यवाद करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं.’ इस इफ्तार पार्टी में अजित पवार के अलावा प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, हसन मुश्रीफ और सुनील तटकरे जैसे नेता भी शामिल हुए।

    Share:

    तेजी से पिघल रहे ग्लेशियरों की ओर ध्यान खींचने के लिए पहली बार मनाया गया विश्व ग्लेशियर दिवस

    Sat Mar 22 , 2025
    नई दिल्ली। दुनिया (World) के ग्लेशियर (हिमनद) (Glaciers) बहुत तेजी से पिघल (Melting Rapidly) रहे हैं। ताजा अध्ययन में सामने आया कि 2022 से 2024 के बीच, ग्लेशियरों ने अब तक की सबसे अधिक बर्फ खो दी है। इससे पानी की कमी, समुद्र के बढ़ते स्तर और प्राकृतिक आपदाओं का खतरा बढ़ रहा है। ग्लेशियरों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved