पुणे. महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी (marriage) तय होने के बाद लड़की (girl) ने अपने वाले पति (Husband) की हत्या की सुपारी (contract) दे दी. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मयूरी सुनील डांगड़े को सागर जयसिंह कदम पसंद नहीं आया, इसलिए उसने 1.50 लाख रुपये की सुपारी देकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली. यवत पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन दुल्हन अब भी फरार है.
सागर जयसिंह कदम कर्जत तालुका के माही जलगांव का रहने वाला है और एक होटल में खाना बनाने का काम करता है. 27 फरवरी की शाम करीब 7:30 बजे जब वह दौंड तालुका के खामगांव फाटा के पास एक होटल के पास था, तभी कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और डंडों से बुरी तरह पीटा. इस हमले के बाद सागर ने यवत पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया.
शादी से पहले लड़की ने दी होने वाले पति की सुपारी
जांच के दौरान पुलिस को सुराग मिला कि हमले के पीछे मयूरी सुनील डांगड़े और संदीप दादा गावड़े का हाथ है. पुलिस ने आरोपियों आदित्य शंकर दांगडे, संदीप दादा गावड़े, शिवाजी रामदास जरे, सूरज दिगंबर जाधव और इंद्रभान सखाराम कोलपे को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी अहिल्यानगर जिले के रहने वाले हैं.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई वेरना कार को भी जब्त कर लिया है. आरोपियों पर आईपीसी की धारा 109, 61 (2) और 126 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. सहायक पुलिस निरीक्षक महेश माने मामले की आगे की जांच कर रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved