img-fluid

महाराष्ट्र : पुणे में शादी तय होने के बाद लड़की ने दे दी होने वाले पति की सुपारी, 5 गिरफ्तार

  • April 02, 2025

    पुणे. महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी (marriage) तय होने के बाद लड़की (girl) ने अपने वाले पति (Husband) की हत्या की सुपारी (contract) दे दी. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मयूरी सुनील डांगड़े को सागर जयसिंह कदम पसंद नहीं आया, इसलिए उसने 1.50 लाख रुपये की सुपारी देकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली. यवत पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन दुल्हन अब भी फरार है.


    सागर जयसिंह कदम कर्जत तालुका के माही जलगांव का रहने वाला है और एक होटल में खाना बनाने का काम करता है. 27 फरवरी की शाम करीब 7:30 बजे जब वह दौंड तालुका के खामगांव फाटा के पास एक होटल के पास था, तभी कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और डंडों से बुरी तरह पीटा. इस हमले के बाद सागर ने यवत पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया.

    शादी से पहले लड़की ने दी होने वाले पति की सुपारी
    जांच के दौरान पुलिस को सुराग मिला कि हमले के पीछे मयूरी सुनील डांगड़े और संदीप दादा गावड़े का हाथ है. पुलिस ने आरोपियों आदित्य शंकर दांगडे, संदीप दादा गावड़े, शिवाजी रामदास जरे, सूरज दिगंबर जाधव और इंद्रभान सखाराम कोलपे को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी अहिल्यानगर जिले के रहने वाले हैं.

    पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
    पुलिस ने इस मामले में आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई वेरना कार को भी जब्त कर लिया है. आरोपियों पर आईपीसी की धारा 109, 61 (2) और 126 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. सहायक पुलिस निरीक्षक महेश माने मामले की आगे की जांच कर रहे हैं.

    Share:

    अमेरिका : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, विस्कोंसिन सुप्रीम कोर्ट में डेमोक्रेट समर्थित जज जीतीं

    Wed Apr 2 , 2025
    वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल उनकी और उनके करीबी अरबपति कारोबारी एलन मस्क (elon musk) की लाख कोशिशों के बावजूद विस्कोंसिन (Wisconsin) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सीट से डेमोक्रेट (Democrat) पार्टी समर्थित सुसन क्राफोर्ड (Susan Crawford) चुनाव जीत गई हैं। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved