• img-fluid

    Maharashtra : कोरोना के 675 नए मामले मिले, पांच की मौत

  • March 02, 2022

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को राज्य में 675 कोरोना के नए संक्रमित (675 new corona infected) मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में पांच कोरोना मरीजों की मौत (death of five corona patients) हुई है। सूबे में अब कोरोना के कुल 6106 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 757 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 47 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

    राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 1225 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 77940925 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7866380 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7712568 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 143706 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 98.04 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.82 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।


    महाराष्ट्र : मंगलवार को ओमिक्रोन के 104 नए मामले मिले
    महाराष्ट्र में मंगलवार को 104 नए लोग ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ राज्य में ओमिक्रोन संक्रमण मामलों की संख्या बढक़र 4733 हो गई है। राज्य में अब तक 4509 लोग ओमिक्रोन से स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में इस समय 224 ओमिक्रोन संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

    राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि मंगलवार को राज्य में ओमिक्रोन के नए 104 नए मरीज मिले हैं। इनमें पुणे शहर में 41, औरंगाबाद में 14, सिंधुदूर्ग में 12, मुंबई में 11, जालना व नवी मुंबई में 8-8, ठाणे शहर में 5, मीरा -भाईंदर में 3 तथा सातारा में दो मामले शामिल हैं। महाराष्ट्र में आज तक जिनोमिन सिक्वेंसिंग के लिए कुल 9382 नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए थे, इनमें से 8407 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है तथा 975 नमूनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। अब तक आए नमूनों की रिपोर्ट में 4733 नमूने ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। राजेश टोपे ने कहा राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों तथा कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज जारी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    दुनिया का नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बनना बहुत बड़ा सम्मान : मेदवेदेव

    Wed Mar 2 , 2022
    मॉस्को। रूसी दिग्गज डेनियल मेदवेदेव (Russian legend Daniil Medvedev) ने कहा है कि उनके लिए दुनिया का नंबर एक टेनिस खिलाड़ी (world number one tennis player) बनना एक बहुत बड़ा सम्मान है। मेदवेदेव ने ट्वीट किया,”शीर्ष पर पहुंचना बहुत बड़ा सम्मान है। मुझे यकीन है कि हर कोई समझ सकता है कि रूस और यूक्रेन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved