• img-fluid

    Maharashtra : कोरोना के 544 नए मामले दर्ज

  • March 03, 2022

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को कोरोना के 544 नए संक्रमित मरीज (544 newly infected patients of corona) मिले हैं और कोरोना से कोई मौत नहीं (no death from corona) हुई है। सूबे में अभी कोरोना के 5643 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 689 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 28 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं ।


    स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में बुधवार को 1007 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 78003848 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7866924 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7713575 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 143706 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 98.05 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.82 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।

    ओमिक्रोन के 38 नए मामले दर्ज, अब तक 4629 हुए स्वस्थ
    महाराष्ट्र में बुधवार को ओमिक्रोन के 38 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इससे राज्य में ओमिक्रोन मामलों की संख्या बढ़कर 4771 हो गई है। राज्य में अब तक कुल 4629 ओमिक्रोन के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में इस समय 142 ओमिक्रोन संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

    राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि मंगलवार को पुणे शहर में 37 तथा औरंगाबाद में एक ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं। महाराष्ट्र में आज तक जिनोमिन सिक्वेंसिंग के लिए कुल 9382 नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए थे, इनमें से 8480 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है तथा 902 नमूनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। अब तक आए नमूनों की रिपोर्ट में 4771 नमूने ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। मंत्री टोपे ने कहा कि राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों तथा कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज किया जा रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्रः 119 किमी नेशनल हाई-वे अपग्रेडेशन के लिए 594 करोड़ रुपये स्वीकृत

    Thu Mar 3 , 2022
    – प्रदेश के अधो-संरचना विकास में केन्द्र से मिल रहा है बेहतर सहयोगः मंत्री भार्गव भोपाल। राज्य के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव (Minister Gopal Bhargava) ने कहा कि प्रदेश की अधो-संरचना को सुदृढ़ बनाने में भारत सरकार (Indian government) का सहयोग लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार को केन्द्रीय सड़क एवं राजमार्ग परिवहन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved