img-fluid

Maharashtra : कोरोना के 52 नए मामले मिले

April 05, 2022

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को 52 कोरोना के नए संक्रमित (52 new corona infected) मिले हैं और कोरोना से कोई मौत नहीं (no death) हुई है। वर्तमान में कोरोना के 866 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें मुंबई में 250 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज कोरोना का एक नया मामला मिला है।


सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 107 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 7 करोड़ 94 लाख 87 हजार 293 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 78 लाख 74 हजार 446 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 77 लाख 25 हजार 791 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक एक लाख 47 हजार 789 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 98.11 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.87 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मतदाताओं पर बरकरार है नरेन्द्र मोदी का जादू

Tue Apr 5 , 2022
– रमेश सर्राफ धमोरा हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जनता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू रत्ती भर भी कम नहीं हुआ है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर जैसे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पूर्व पंजाब को छोड़कर चारों प्रांतों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved