मुंबई। महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने बताया कि राज्य सरकार ने 51 हजार करोड़ रुपये का सामंजस्य (एमओयू) करार किया है। इस करार से एक लाख नई नौकरियां उपलब्ध होगी।
उद्योग मंत्री देसाई ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि नवी मुंबई में डेटा सेंटर शुरू हो रहा हैं। सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग शुरू हो रहे हैं। रायगढ़ में फार्मास्युटिकल कंपनियां शुरू हो रही हैं। औरंगाबाद में फूड प्रोसेसिंग भी शुरू हो रही है। पुणे में हिजवड़ी चाकन और पनवेल में भी उद्योग आ रहे हैं।
देसाई ने कहा कि व्यापार की दुनिया शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि लगभग 70 से 80 प्रतिशत उद्योग चक्र शुरू हो गए हैं। कुछ उद्योग पूरी क्षमता से शुरू हो गए हैं। पुराने उद्योगों के साथ-साथ नए उद्योग शुरू करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। रोजगार की चिंता घर-घर में है। अगर एमओयू को देखें तो हर जगह उद्योग आ रहे हैं। हम इसके माध्यम से रोजगार बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
देसाई ने कहा कि हमने 20-30 कंपनियों के साथ मिलकर 51 हजार करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे राज्य में 1 लाख नई नौकरियां पैदा होगी । उन्होंने कहा कि जीएसटी का हिस्सा केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाना चाहिए। केंद्र सरकार का यह कर्तव्य है कि वे आपदा के समय राज्य सरकार की मदद करें। केंद्र और राज्य को आपदाग्रस्तो और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved