मुंबई (Mumbai)। कोरोनाकाल (Corona period) में न्यायालय के आदेश (court orders) पर पैरोल पर रिहा (released on parole) हुए कई सजायाफ्ता कैदी (convicted prisoner) वापस जेल नहीं लौटे। महाराष्ट्र (Maharashtra) में ऐसे 451 कैदी हैं जो कोरोना का फायदा उठाकर लापता हो गए हैं। इसमें से 357 कैदियों के खिलाफ एफआईआर (FIR against 357 prisoners) दर्ज कर पुलिस लापता कैदियों का पता लगाने में जुटी है। महाराष्ट्र में कोरोना काल में सात साल या इससे कम की सजा पाए कैदियों को पैरोल पर रिहा करने का आदेश दिया गया था। रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र की जेलों में मार्च 2020 तक लगभग 35000 कैदी थे।
एंटीलिया बम मामला: पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप को जमानत नहीं
बॉम्बे हाईकोर्ट ने एंटीलिया बमकांड और व्यवसायी मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में गिरफ्तार पूर्व पुलिस कर्मी प्रदीप शर्मा को सोमवार को जमानत देने से इन्कार कर दिया। न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति आरएन लड्डा की खंडपीठ ने कहा कि वह विशेष अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली शर्मा की जमानत याचिका खारिज कर रही है।
शिवसेना-वीबीए में गठबंधन, उद्धव बोले- लोकतंत्र बचाने साथ आए
महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय के चुनाव से पूर्व उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) ने गठबंधन की घोषणा की है। मुंबई में संयुक्त पत्रकारवार्ता में उद्धव ठाकरे ने कहा, हम यह सुनिश्चित करने के लिए एकजुट हुए हैं कि लोकतंत्र बरकरार रहे। भाजपा का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, देश निरंकुशता की ओर बढ़ रहा है। गठबंधन पर प्रकाश आंबेडकर ने कहा, वीबीए और शिवसेना (यूबीटी) का एक साथ आना परिवर्तन की राजनीति की शुरुआत है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved