मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को राज्य में 18,067 कोरोना के नए संक्रमित (18,067 new corona infected) मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 79 कोरोना मरीजों की मौत (79 corona patients died) हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 173221 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 8158 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 2963 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 5 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 36281 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 74951750 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7753548 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7433633 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 142784 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 95.87 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.84 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।
महाराष्ट्र में 113 ओमिक्रोन के मामले दर्ज, 1701 हुए स्वस्थ
महाराष्ट्र में बुधवार को 113 ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं और अब तक 1701 ओमिक्रोन संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं । सूबे में इस समय 1633 ओमिक्रोन संक्रमितों का इलाज जारी है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या बढकर 3334 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि बुधवार को नागपुर में 42, मुंबई व ठाणे शहर में 18-18,नवी मुंबई में 13, पुणे शहर में 6, अमरावती में 4, सातारा में 3, उस्मानाबाद व सिंधुदूर्ग में 2-2, औरंगाबाद, नासिक, पिंपरी-चिंचवड़, रायगढ़ व उल्हासनगर में 1-1 इस तरह कुल 113 ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। महाराष्ट्र के ठाणे मंडल में 1308, इनमें अकेले मुंबई में 1080, नासिक मंडल में 16,पुणे मंडल में 1470, कोल्हापुर मंडल में 85,औरंगाबाद मंडल में 57,लातुर मंडल में 26,आकोला मंडल में 62,नागपुर मंडल में 309 इस तरह कुल 3221 ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं। राजेश टोपे ने कहा राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों तथा कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज जारी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved