मुंबई। महाराष्ट्र के जलगांव जिले के यावल तालुका में किंगान गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसे में रविवार देर रात को 16 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा वाहन पलटने कारण हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब पपीते से लदा हुआ ट्रक पलट गया और इसमें कई लोग दब गए।
Maharashtra: 15 people died, two injured after a vehicle overturned near Kingaon village in Yawal taluka of Jalgaon district last night. More details awaited.
— ANI (@ANI) February 15, 2021
सूचना की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस व घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने ट्रक में दबे हुए लोगों को निकालने में मदद की। इनमें से फिलहाल पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Maharashtra: 15 people died, two injured after a vehicle overturned near Kingaon village in Yawal taluka of Jalgaon district last night. More details awaited.
— ANI (@ANI) February 15, 2021
लगातार हो रहे दर्दनाक हादसे
>> बीती 12 फरवरी (शुक्रवार) को सुबह 6 बजे एक SUV और ट्रक की भीषण टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। यह हादसा सांगोला-पंढरपुर के कसेगांव के पास हुआ था।
>> महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में भी बीती 23 जनवरी को एक वाहन के 150 फुट गहरी खाई में गिरने से 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है और 7 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved