img-fluid

महाराष्ट्र : तीरंदाजी की ट्रेनिंग के दौरान 15 वर्षीय बच्चे के गाल में घुसा तीर

November 24, 2022

अमरावती । महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amaravati) से कुछ ऐसी तस्वीरें जिन्हें देखकर आपके मन में डर बैठ जाएगा. दरअसल तस्वीरें कुछ ऐसी हैं कि एक बच्चे के चेहरे में तीर घुस गया. मामला अमरावती के दरियापुर तहसील में सरकारी क्रीडांगण का है. जहां तीर कमान (Arrows) का प्रशिक्षण शुरू था. इसी दौरान प्रशिक्षण ले रहे वेदांत डहालें के चेहरे पर आंख (Eye) के पास तीर जा घुसा.


बच्चे की उम्र 15 वर्ष है. बच्चा भी वहीं तीर कमान की ट्रेनिंग ले रहा था. ट्रेनिंग के दौरान एक तीर ऐसा आया जो वेदांत के चेहरे के गाल में जा फंसा. जिसके बाद ग्राउंड में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में वेदांत के साथी उसे दरियापुर के सरकारी अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टर ने वेदांत के गाल में फंसे तीर को बड़े होशियारी और मुस्तैदी के साथ सही सलामत निकाला.

गाल में जा घुसा तीर
जिसके बाद बच्चे की स्थिति फिलहाल स्थिर है. जहां तीर घुसा था, वहां अभी जख्म है, जिसपर डॉक्टर ने मरहम पट्टी कर दी है. डॉक्टर ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अब उसकी तबीयत स्थिर है. यह तीर उसके गाल में कैसा गया, यह जांच का विषय है. जिसकी जांच ग्राउंड के अधिकारी के मार्गदर्शन में होगी. यह मामला चिंताजनक है.

Share:

Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी अपनी फिटनेस का राज खोलते अचानक पीएम मोदी की करने लगे नकल

Thu Nov 24 , 2022
भोपाल । कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) आजकल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में है. महाराष्ट्र के जलगांव जामोद के जसौंधी गांव से होते हुए बुरहानपुर के रास्ते राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की यात्रा ने मध्य प्रदेश में प्रवेश किया. यहां पर राहुल गांधी के स्वागत के लिए खास व्यवस्था की गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved