• img-fluid

    Maharashtra : कोरोना के 103 नए मामले मिले

  • March 30, 2022

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को 103 कोरोना के नए मामले (103 new cases of corona) मिले हैं, जबकि कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। सूबे में वर्तमान में कोरोना के 960 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें मुंबई में तीन सौ कोरोना के मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज कोरोना के दो मामले मिले हैं।


    स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 107 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 7 करोड़ 93 लाख 08 हजार 018 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इनमें से 78 लाख 73 हजार 722 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 77 लाख 24 हजार 982 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक कोराना से 1 लाख 47 हजार 780 लोगों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 98.11 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.87 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्र में हर साल 2 मई को मनेगा लाड़ली लक्ष्मी दिवस

    Wed Mar 30 , 2022
    – मुख्यमंत्री ने की पचमढ़ी बैठक के निर्णयों के क्रियान्वयन की समीक्षा भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में 2 मई को हर साल (every year on 2nd May) लाड़ली लक्ष्मी दिवस (Ladli Laxmi Diwas) मनाया जाएगा। इसके स्वरूप को अंतिम रूप देने की तैयारी पूरी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved