• img-fluid

    महाराष्ट्र : धुले में वोटिंग के दिन 10 हजार किलो चांदी सीज, करोड़ों में है कीमत

  • November 21, 2024


    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के धुले (Dhule) जिले में विधानसभा चुनाव (assembly elections) की वोटिंग (voting) के बीच एक ट्रक से 10 हजार किलो से ज्यादा चांदी (10 thousand kg silver) सीज की गई. एक अधिकारी ने कहा कि रूटीन चेकिंग के दौरान थालनेर थाना इलाके में नागपुर (Nagpur) की ओर जा रहे ट्रक से यह चांदी सीज की गई.


    राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई. इसी दौरान धुले जिले में एक ट्रक से चेकिंग के दौरान 10 हजार 80 किलो चांदी बरामद हुई, जिसे सीज कर दिया गया. बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपये में बताई जा रही है.

    नागपुर की ओर जा रहा था ट्रक
    न्यूज एजेंसी मुताबिक, नासिक के स्पेशल पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रेय कराले ने बताया कि रूटीन चेकिंग के दौरान बुधवार सुबह करीब छह बजे थालनेर थाना इलाके में नागपुर की ओर जा रहे ट्रक से यह चांदी जब्त की गई. इसको लेकर पुलिस ने चुनाव अधिकारियों और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित कर चांदी को सीज कर दिया था.

    15 अक्टूबर से अबतक 107 करोड़ की अवैध चीजें सीज
    अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया, चांदी का स्वामित्व एक बैंक के पास है. सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 15 अक्टूबर से राज्य और केंद्रीय एजेंसियों ने प्रवर्तन गतिविधियों के तहत 706.98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. चुनाव अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि इनमें अवैध नकदी, शराब, नशीले पदार्थ और कीमती सोना-चांदी जैसी धातुएं शामिल हैं.

    Share:

    हम किराया देते हैं, बीएसएनएल वालों ने अकड़ दिखाई, प्रभारी बोले-तो क्या शहर गंदा करोगे

    Thu Nov 21 , 2024
        इंटरनेट कंपनियों से झड़प… नियमावली के लिए दो दिन का समय इंदौर। खंभों पर बेतरतीब तरीके से लटकी केबलों को लेकर हुई बैठक में बीएसएनएल के अधिकारियों ने अकड़ दिखाते हुए कहा कि हम किराया देते हैं। इस पर निगम के विद्युत विभाग प्रभारी जीतू यादव ने कहा कि तो क्या शहर को बदसूरत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved