पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना राजघराने की महारानी जीतेश्वरी कुमारी (Queen Jiteshwari Kumari of Panna Royal Family) को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके ऊपर जन्माष्टमी (Janmashtami) पर भगवान जुगल किशोर मंदिर (Lord Jugal Kishore Temple) में अशोभनीय हरकत करने का आरोप है. पन्ना राजपरिवार की जीतेश्वरी कुमारी (Jiteshwari Kumari) गर्भ गृह में में जबरन घुस गई थीं, जिससे भगवान की आरती भी पूरी नहीं हो सकी. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
पन्ना का ऐतिहासिक जुगल किशोर मंदिर देश-दुनिया में फेमस है. बुंदेलखंड का ब्रज धाम कहे जाने वाले इस मंदिर में गुरुवार की रात भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के समय राज परिवार की महारानी जीतेश्वरी कुमारी गर्भ गृह में घुस गईं. उन्होंने आरती में व्यवधान उत्पन्न किया. आरोप है कि गर्भ गृह में प्रवेश वर्जित होने के बावजूद उन्होंने अमर्यादित आचरण किया, जिससे श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है. पुलिस और श्रद्धालुओं ने उन्होंने पकड़ कर बाहर निकाला. इस दौरान वे लड़खड़ा कर गिर भी गई थी.
पुलिस ने मामले में जीतेश्वरी कुमारी पर शासकीय कार्य में बाधा एवं धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.एसडीओपी पन्ना राजीव भदोरिया के मुताबिक पन्ना राज परिवार की महारानी जीतेश्वरी कुमारी को धारा 295A (धार्मिक भावनाएं भड़काना) और धारा 353 (शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाना) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.
मंदिर के आचार्य ओम प्रकाश का कहना है कि महारानी के इस अभद्र आचरण से पुजारी और श्रद्धालु दुखी हैं. उन्होंने घटना की निंदा की है. पन्ना के प्रतिष्ठित इस राज परिवार के वंशजों द्वारा इस तरह के अभद्र आचरण में लोगों की भावनाओं को आहत किया है. वहीं, मंदिर प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि भगवान जुगल किशोर जी मंदिर के इतिहास में यह पहली घटना है. पहली बार है जब जन्मोत्सव के दौरान पूर्ण आरती भी नहीं हो सकी, जिससे श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है. महारानी की अशोभनीय हरकत का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved