• img-fluid

    तैयार हुआ महाराजवाड़ा का सैंपल रूम, तीन महीने में नया होटल तैयार करने का टारगेट

  • May 15, 2024

    इंदौर। पर्यटन विभाग (tourism department) के इंदौर रीजन के अंतर्गत आने वाले उज्जैन (ujjain) में पर्यटन विकास निगम के महाराजवाड़ा (Maharajwada) में तैयार हो रहे एक और होटल (hotel) का सैंपल रूम (sample room) बनकर तैयार है। अब जल्द ही यहां विभाग की टीम निरीक्षण के लिए पहुंचेगी। विभाग ने यहां का काम कर रहीं कंपनी को 10 मई तक सैंपल रूम तैयार करने को कहा था।


    विभाग महाकाल मंदिर परिसर के नजदीक स्थित महाराजवाड़ा को हेरिटेज होटल के रूप में तैयार करने का काम फरवरी से कर रहा है। श्री महाकाल महालोक के निर्माण के बाद उज्जैन में धार्मिक पर्यटन में बढ़ोतरी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की इसमें विशेष रूचि होने के बाद होटल का काम जल्द पूरा हो इसे लेकर विभाग लगातार यहां नजर बनाए हुए है। विभाग द्वारा दी गई डेडलाइन में कंपनी ने एक सैंपल रूम बनाकर तैयार कर दिया है, जिसका फिनिशिंग कार्य पूरा किया जा रहा है। जल्द ही यहां विभाग के अधिकारी दौरा करेंगे, जिसके बाद जल्द ही दूसरे कमरों का काम तेजी से शुरू कर दिया जाएगा। विभाग इसे तैयार करने के लिए 1047.41 लाख खर्च कर रहा है। सैंपल रूम के अलावा यहां फिलहाल फ्लोरिंग, सीवर लाइन और रेस्टोरेंट का काम भी शुरू हो चुका है।

    विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यहां 22 रूम के अलावा एक किचन, एक रेस्टोरेंट तैयार किया जा रहा है। वहीं, अब इस प्रोजेक्ट में एक रूफ टॉप रेस्टोरेंट भी जुड़ गया है। उल्लेखनीय है कि महाराजवाड़ा में पहले शासकीय महाराजवाड़ा हायर सेकंडरी स्कूल संचालित होता था। यहां काफी बड़ा मैदान मौजूद है। इसके तैयार होने के बाद इंदौर रीजन को उज्जैन में पर्यटन विकास निगम का एक और होटल मिल जाएगा और यहां विभाग के चार होटल हो जाएंगे।

    Share:

    आज रात से बंद होगी इंदौर-महू रेल लाइन

    Wed May 15 , 2024
    यात्रियों को 31 मई तक झेलना होगी परेशानी…पूरा दबाव सडक़ मार्ग पर इंदौर। रेलवे द्वारा मेगा ब्लॉक के कारण बुधवार मध्य रात्रि से इंदौर-महू रेल लाइन बंद हो जाएगी। इंदौर और महू से ट्रेनों में यात्रा करने वालों को इससे बड़ी परेशानी झेलना पड़ेगी। 31 मई तक वे सडक़ मार्ग से लोक परिवहन या निजी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved