- उज्जैन में होते हैं सरकारी काम कछुआ गति से-पिछले कई महीनों से होटल का कार्य जारी है
उज्जैन। महाकाल मंदिर के समीप महाराजवाड़ा स्कूल का अधिग्रहण करीब 3 साल पहले किया गया था लेकिन उसके कमरों के नवीनीकरण का कार्य कई महीनों से जारी है। सरकारी कामकाज है इसलिए धीमी गति से हो रहा है।
महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन के समीप स्थित महाराजवाडा भवन को 10 करोड़ से अधिक की लागत से हेरिटेज होटल के रूप में डेवलप किया जा रहा है। पिछले सप्ताह कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने महाराजवाड़ा भवन पहुंचकर यहां चल रहे रिनोवेशन के कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया था और निर्माण एजेंसी एमपी टूरिज्म तथा संबंधित ठेकेदार को तेजी के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से इस हेरिटेड होटल के रिनोवेशन के शेष रहे कामों को पूरा करने में तेजी आ गई है। उल्लेखनीय है कि सिहंस्थ 2028 के दौरान उज्जैन आने वाले यात्रियों को महाकाल मंदिर के समीप 5 स्टार होटल की तरह सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह निर्माण कराया जा रहा है। महाराजवाडा भवन को हेरिटेज होटल बनाने के लिए इसमें 21 से अधिक रूम, रूफटॉप रिस्टोरेंट आदि कार्य कराए जा रहे हैं। कार्य पूरा हो जाने के बाद एमपी टूरिज्म द्वारा इसे संचालित किया जाएगा। हेरिटेड होटल में बने कमरों के झरोखों से भगवान महाकाल मंदिर के शिखर दर्शन भी होटल में ठहरे यात्री कर सकेंगे।