प्रयागराज। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष (arena council president) और निरंजनी अखाड़ा के सचिव (Secretary of Niranjani Akhara) महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) ने अपने मठ बाघंबरी गद्दी में सोमवार की शाम कथित तौर पर सुसाइड (suicide) कर ली. प्रयागराज रेंज के आईजी केपी सिंह ने बताया कि शाम को पुलिस के पास फोन आया कि महाराज जी पंखे पर फांसी के फंदे पर लटक गए हैं. महंत के शिष्यों के मुताबिक, घटना के समय कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था और उन्होंने दरवाजा तोड़कर उन्हें फंदे से उतारकर जमीन पर लिटाया.
आईजी ने ने बताया कि पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह सुसाइड का मामला नजर आता है और मौके से 7-8 पेज का सुसाइड नोट (7-8 page suicide note) भी मिला है जिसमें महंत ने अपने आश्रम के बारे में क्या करना है, एक तरह से वसीयतनामा लिखा है. सुसाइड नोट(suicide note) में महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) ने लिखा है कि वह अपने एक शिष्य से दुखी थे.
हिरासत में शिष्य आनंद गिरि
आईजी ने कहा कि महंत ने अपने सुसाइड नोट में समाधि बनाए जाने का भी जिक्र किया है, जिसपर अखाड़ा परिषद के पदाधिकारी फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि महंत के निधन की सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय को भी दे दी गई है और कल प्रोटोकॉल आने के बाद ही पता चलेगा कि कौन-कौन लोग यहां आ रहे हैं. उधर यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि सुसाइड नोट में महंत ने 2 लोगों पर आरोप लगाए हैं और उनमें से एक आनंद गिरि को हरिद्वार से हिरासत में लिया गया है.
पीएम मोदी ने जताया शोक
महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गहरा दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गिरि जी का देहावसान अत्यंत दुखद है.’
उल्लेखनीय है कि साल 2019 के प्रयागराज कुम्भ मेले के भव्य आयोजन में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की अहम भूमिका रही थी. मेले के दौरान उन्होंने समय-समय पर शासन का मार्गदर्शन किया था.
मठ बाघंबरी गद्दी में शाम छह बजे से ही भारी पुलिस बल तैनात था और मठ के आसपास के इलाकों में बैरिकेडिंग लगा दी गई थी. मठ में मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद थे. पुलिस अब गहनता से इस मामले की जांच कर रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved