बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में मनौना धाम के महंत की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महंत ओमेंद्र चौहान एक महिला के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. इसमें वह पटरी वालों का ठेला पलटते और दुकानदारों से मारपीट करते भी नजर आ रहे हैं. यह वारदात 12 अक्टूबर को आंवला थाना क्षेत्र के मनौना धाम में खाटू श्याम मंदिर का बताया जा रहा है. हालांकि अभी तक इस संबंध में किसी ने भी पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी है.
जानकारी के मुताबिक बरेली शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर आंवला तहसील के पास मनोना धाम में खाटू श्याम मंदिर है. इस मंदिर में हर महीने देश भर से लाखों की संख्या में भक्त आते हैं.यहां मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा ली है. इससे श्रद्धालुओं को मंदिर आने जाने में परेशानी होती है. बताया जा रहा है कि करीब 20 दिन पहले एक महिला ने इसकी शिकायत महंत उमेंद्र सिंह चौहान से की थी. इसके बाद महंत खुद एक दिन किसी मरीज को देखने जा रहे थे तो उन्हें भी दिक्कत हुई.
उन्होंने जाते जाते सभी दुकानदारों को अपनी तख्त पीछे कर लेने और रास्ता खोलने के लिए कहा. इसी दौरान किसी दुकानदार ने उनकी बात का जवाब देने की कोशिश की. इससे महंत का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने दुकानदारों की दुकानें फेंकनी शुरू कर दी. उनके साथ उनके सेवादारों ने भी दुकानदारों के तख्त पलटने की कोशिश की. वहीं एक महिला के साथ बुरी तरह मारपीट भी की. मौके पर मौजूद किसी दुकानदार ने ही इस घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया में वायरल हो गया.
उधर, आंवला पुलिस ने बताया कि घटना का वीडियो सामने तो आया है, लेकिन अब तक इस संबंध में किसी ने शिकायत नहीं दी है. शिकायत मिलने पर मामले में उचित कार्रवाई होगी. वहीं, महंत ने अपनी ओर से एक वीडियो जारी कर मामले में सफाई दी है. कहा कि उस दिन एक महिला रोगी ने तख्त से चोट लगने की शिकायत की थी. वह सेवादारों के साथ उस रोगी को देखने जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने दुकानदारों से रास्ते पर लगे तख्त हटाने को कहा था. वापस लौटने पर भी जब तख्त नहीं हटा तो उन्हें क्रोध आ गया. वहीं उन्होंने महिला के साथ मारपीट के मामले में कहा कि वह महिला को अर्शीवाद दे रहे थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved