img-fluid

महंत बालकनाथ ने राजस्थान के मुख्यमंत्री की रेस से बाहर होने की घोषणा की

December 09, 2023


नई दिल्ली । महंत बालकनाथ (Mahant Balaknath) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री की रेस से (From the Race of Chief Minister of Rajasthan) बाहर होने की घोषणा की (Announced his Exit) । राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए होने वाली विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में गिने जाने वाले महंत बालकनाथ ने इस रेस से बाहर होने की घोषणा की है।


राजस्थान की तिजारा विधानसभा से चुनाव जीतने के बाद लोक सभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले महंत बालकनाथ को मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा था। लेकिन उन्होंने शनिवार को स्वयं सोशल मीडिया पर यह घोषणा कर दी कि वह सीएम पद की रेस में नहीं हैो।

महंत ने अपनी भूमिका को साफ करते हुए कहा कि जनता ने उन्हें पहली बार सांसद व पहली बार विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उन्हें अनुभव प्राप्त करना है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “पार्टी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता-जनार्दन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया। चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नज़र अंदाज़ करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।”

Share:

स्टडी में खुलासा: महिलाओं की तस्वीरों से छेड़छाड करने वाले AI ऐप्स हो रहे पॉपुलर

Sat Dec 9 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। महिलाओं की तस्वीरों से उनके कपड़े उतारने वाली वेबसाइट (striptease website) और ऐप्स काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही हैं। ऐसा एक स्टडी (Study) में सामने आया है। इसके मुताबिक केवल सितंबर में ही 24 मिलियन लोगों ने अनड्रेसिंग वेबसाइट (undressing website) को विजिट किया गया है। सोशल नेटवर्क एनालिसिस कंपनी ग्राफिका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved