आष्टा। शहर में मंगलवार को पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव के दौरान विभिन्न आयोजन किए गए जहां सुबह मुनि श्री के प्रवचन हुए तो वही कार्यक्रम स्थल पर अन्य कई आयोजन भी आयोजित किए गए जिसमें शहर ही नहीं अन्य समीपवर्ती शहरों से भी समाज जनों ने भाग लिया। मुनि भूतबलि सागर महाराज द्वारा प्रतिमाओं पर केवलज्ञान के संस्कार किये गए पंचकल्याणक में आज ज्ञान कल्याणक पर्व के अंतर्गत दोपहर में लगा महामुनिराज नेमिनाथ का समवशरण चतुरनिकाय के देव् के साथ प्रथम श्रोता के साथ तिर्यंच गति के पशु भी हुए शामिल सभी ने अपनी जिज्ञासा के प्रश्नों का समाधान करवाया।
श्री मज्जिनेन्द्र 1008 नेमिनाथ जिनबि ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं गजरथ महोत्सव के पांचवे दिन स पूर्ण पांडाल है स्वामी नमोस्तु नमोस्तु नमोस्तु आत्रो आत्रो आत्रो तिष्ठो तिष्ठो तिष्ठो से गुंजायमान हो गया अवसर था महामुनिराज नेमिनाथ की आहारचर्या का इस पुनीत अवसर पर मुनिराज को प्रथम आहार दान देने का सौभाग्य राजेश , मयूर , जयश्व जैन नारे परिवार को प्राप्त हुआ । उसके पूर्व आज ज्ञान कल्याणक के अवसर पर दिन की शुरुआत अभिषेक शाँतिधारा के साथ हुईए आज के शाँतिधारा के पुण्यार्जन जीतमल मनोज सुपर विकास जैन रहे तत्पश्चात दोपहर कालीन बेला में मुनि भूतबलि सागर महाराज द्वारा समस्त नवीन प्रतिमाओं पर केवल ज्ञान के संस्कार किये गए । भव्य शमवशरण की रचना की गई जिसमे पूज्य गुरूदेव भूतबलि सागर महाराज ससंघ विराजमान हुए समवशरण एक ऐसा स्थान जिसमे भव्य जीव मनुष्य, देव ,नारकी,तिर्यंच एक साथ प्रवेश करते है और अपने प्रश्नों का समाधान पाते है।
इस अवसर पर अपनी मंगल देशना में गुरुदेव ने सभी श्रावको द्वारा पूछे गए ओंकार ध्वनि के साथ महा मुनिराज ने किये सभी की जिज्ञासा समाधान, सांध्य कालीन बेला में श्री जी की भव्य आरती की गई शारदा जैन, रमेश चंद्र , राजेंद्र , नीरज, पंकज ,निलेश , तनिष्क जैन धवल परिवार रनायल वाले बजरंग कॉलोनी आष्टा वाले आज की आरती के पुण्यार्जन रहे । इस अवसर पर समाज संरक्षक दिलीप सेठी,विधानचंद जैन, धनरूपमल जैन, कैलाश जैन ,मनोज जैन सुपर् जैन समाज आष्टा अध्यक्ष यतेंद्र जैन महामंत्री कैलाश जैन पंचकल्याणक समिति के मु य संयोजक पवन जैन, स्वागताध्यक्ष मुकेश बडज़ात्या, अध्यक्ष संतोष जैन जादूगरश्, महामंत्री मनोज सेठी गोपी, रमेश जैन आदिनाथ सुरेंद्र जैन ष्शिक्षक मनीष पोरवाल, संतोष जैन भंवरा,हेमंत जैन, शरद जैन, निर्मल जैन कोठरी,् मुकेश जैन मावा,मुकेश पोरवाल, विनोद जैन कनक, राजेंद्र जैन गंज, आनंद पोरवाल, संदीप जैन नीलबड़, पंकज जैन अष्टपगा, डॉ जैनपाल जैन आदि सहित बड़ी सं या में जैन धर्मावल बी व नगर के धर्मनुरागी बंधु उपस्थित रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved