खंडवा। फिल्म आदिपुरुष (Adipurusha Film) को लेकर विवाद थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। अब राष्ट्र चेतना यात्रा (Rashtra Chetna Yatra) पर निकले राष्ट्रीय संत व महामंडलेश्वर योगी हितेश्वरनाथ (Mahamandaleshwar Yogi Hiteshwarnath) ने मध्यप्रदेश के खंडवा (Khandwa of Madhya Pradesh) में फिल्म आदिपुरुष को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। महामंडलेश्वर ने कहा कि फिल्म में भगवान राम और माता सीता के प्रेम में अश्लीलता दिखाई गई है। यहां एक तरह से मर्यादा को खंडित कर दिया गया है। उन्होंने इस फिल्म के निर्माण से जुड़े लोगों को जिहादी बताते हुए कहा कि जिहादी मानसिकता वालों ने सनातन धर्म पर प्रहार करने के लिए यह फिल्म बनाई है। फिल्म बनाने वालों को जेल होनी चाहिए।
बता दें कि राष्ट्रीय संत व महामंडलेश्वर योगी हितेश्वरनाथ ने पांच जून को ओरछा से राष्ट्र चेतना यात्रा शुरू की है। यह यात्रा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के उद्देश्य को लेकर निकाली गई है। उनके अनुसार इस यात्रा में हिंदुओं को जागरूक करना और जातिगत भेदभाव मिटाकर सामाजिक समरसता लाकर सभी को एक करना है। यात्रा जब खंडवा पहुंची तो उन्होंने खंडवा में आदिपुरुष फिल्म को लेकर कहा कि फिल्म में मर्यादा खंडित कर दी गई। एकदम ही खंड विखंड कर दिया। उन्हें लगता है कि इसके पिछे कोई साजिश हो रही है, सनातन धर्म को बर्बाद करने के लिए।
महामंडलेश्वर योगी हितेश्वरनाथ ने कहा कि इस पिक्चर को पूरी तरह बंद ही कर देना चाहिए। मुझे लगता है इसके पीछे कोई साजिश हो, सनातन धर्म को बर्बाद करने के लिए। सनातन धर्म पर प्रहार के लिए इसमें कोई ओर नहीं जिहादी मानसिकता के लोग पीछे लगे हुए हैं। जो शुरू से चले आ रहे हैं। अब उन्होंने राम सीता के बिंदु को उठा लिया है। ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जिन्होंने यह पिक्चर बनाई है उन्हें तुरंत जेल होनी चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved