• img-fluid

    महालक्ष्मी, स्कीम नंबर 94 के दो हजार से ज्यादा परिवार रहे परेशान

  • July 21, 2020

    • न बारिश, न आंधी, फिर भी आधी रात को बत्ती गुल
    • पहले जंपर, फिर फीडर फाल्ट
    • मुख्यालय से बिजली बिल वसूली का टारगेट

    इंदौर। तेज हवा और आंधी के समय बत्ती गुल हो तो लोग भी समझते हैं, लेकिन सामान्य स्थितियों में लाइट चली जाए और तीन घंटे लोग परेशान होते रहें, वह भी इंदौर जैसे महानगर में तो कंपनी की हालत क्या हो रही है यह समझा जा सकता है।
    देर रात करीब 11.45 बजे महालक्ष्मी नगर में जंपर फाल्ट हुआ, आधे घंटे बाद फीडर भी बैठ गया। करीब 3 घंटे बाद 2.50 बजे सप्लाई शुरू हो पाई। स्कीम नंबर 94 और वेलोसिटी के पीछे दो हजार से ज्यादा परिवार आधी रात को अंधेरे में रहे। गर्मी के मारे लोगों के हाल बेहाल रहे। बिजली कंपनी का टोल फ्री भी नंबर लगाएं तो कुछ खास जवाब नहीं मिल रहा। कुल मिलाकर जब हवा-आंधी और बारिश नहीं है तब भी बिजली कर्मचारी फाल्ट ढूंढने, उसे दुरुस्त करने में लंबा समय लगा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मुख्यालय से लंबी-लंबी बैठक कर बिजली बिल वसूली के टारगेट तो जारी हो रहे हैं, लेकिन सप्लाई में आने वाली दिक्कतों को जब इंदौर शहर में जवाबदारी से नहीं उठाया जा रहा तो बाकी कंपनी क्षेत्र के हालात आप खुद समझ सकते हैं। बिजली कंपनी के सत्यसांई झोन के प्रभारी सी. सिंह ने बताया कि पहले जंपर निकला था, उसको दुरुस्त किया गया। इसके बाद ट्रांसफार्मर पर बड़ा जंपर निकल जाने से एक फीडर बंद हो गया। शुरुआत में तो झोन की गैंग ने ही सप्लाई शुरू कर दी थी। जब ट्रांसफार्मर के जंपर में फाल्ट हुआ तो फिर एचडी मेंटेनेंस की टीम को लगाना पड़ा, इसलिए देरी हुई। रात 3 बजे से पहले सप्लाई नॉर्मल हो गई थी।

    Share:

    खंडहर कॉलोनी के 12 मामलों में डागरिया से पूछताछ

    Tue Jul 21 , 2020
    इंदौर। जमीनों की हेराफेरी कर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले भूमाफिया अरुण डागरिया के खिलाफ 12 और पुराने मामलों में पुलिस पूछताछ कर रही है। उसे तीन दिन के रिमांड पर तेजाजी नगर पुलिस को सौंपा गया है। तीस हजार के इस इनामी जमीनों के जादूगर डागरिया के बारे में तेजाजी नगर थाना प्रभारी आरएम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved