पटना। लोजपा आर के अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने शनिवार को परिवार (Family) के साथ महाकुंभ (Mahakumbh) में आस्था की डुबकी (A dip of Faith) लगाई। इस दौरान जमुई से सांसद और चिराग के जीजा अरुण भारती (Arun Bharti) भी मौजूद रहे। संगम तट (Sangam beach) पर पूरे परिवार ने स्नान किया। प्रदेश और देश की उन्नति की कामना की। प्रयागराज पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) की जमकर तारीफ की।
चिराग ने कहा कि इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन कोई आसान काम नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से इंतजाम किया है वह तारीफ के काबिल है। वो खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मैं दुआ करता हूं कि जो लोग अपनी मनोकामनाएं लेकर महाकुंभ में आए हैं उनकी इच्छाएं पूरी हों। उन्होने कहा कि श्रद्धा के साथ पूरे परिवार के साथ आया हूं, लंबे समय से मन में था कि महाकुंभ में जाकर हम लोग भी स्नान करें। यूपी सरकार ने बेहतरीन व्यवस्था किया है। इस वजह से आम से लेकर खास सभी श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ रहा है।
इससे पहले बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। आपको बता दें महाकुंभ में अबतक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को होगा। अभी भी करीब 10 दिन बाकी है।
प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पुण्य की डुबकी लगाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। उन्होने लिखा कि भारत की आध्यात्मिकता, एकात्मता, समता और समरसता के जीवंत प्रतीक महाकुंभ, प्रयागराज में अब तक पावन त्रिवेणी में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved