जबलपुर। महाकौशल फिल्म डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा जबलपुर में तीसरे महाकौशल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 28-29 दिसम्बर को किया जा रहा है। जिसके पोस्टर का विमोचन किया गया। ये जानकारी सोसाइटी के पदाधिकारियों ने दी। मीडिया से बातचीत करते हुए सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बताया कि फेस्टिवल में 15 मिनिट तक की शॉर्ट फिल्म एवं 60 मिनिट तक की डॉक्यूमेंट्री के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित हैं। जिसकी अंतिम तिथि 30 नवम्बर है। इसमें 1.25 लाख तक के कुल 11 पुरस्कार दिये जायेंगे।
यह फिल्म फेस्टिवल केवल मप्र के प्रतिभागियों के लिए ही आयोजित है। फेस्टिवल में प्रविष्टियों के विषयों के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि कुल 12 विषयों पर जैसे विज्ञान, वैज्ञानिकता, भारतीय संस्कृति, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, स्वाधीनता के गुमनाम नायक, मेक इन इंडिया, अपने ग्राम कस्बों की प्रेरणादायक कहानियाँ, आधुनिक शिक्षा नीति, भारतीय नारी व नारी सशक्तिकरण व पराक्रम की कहानियों आधारित फिल्म, डॉक्यूमेंट्री आमंत्रित की गई हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक बृजकान्त, प्रांत प्रचार प्रमुख विनोद कुमार भी उपस्थित रहे। सोसाइटी के अध्यक्ष प्रशांत कर्मवीर ने बताया कि यह तृतीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल है, हमारी संस्था का उद्देश्य महाकौशल क्षेत्र से जुड़ फिल्म विधा के लोगों को उचित मंच एवं हर स्तर पर सहयोग एवं प्रोत्साहन प्रदान करना है। कार्यक्रम में फिल्म सोसाइटी के सचिव अंजनी ज्योतिषी, सह सचिव आनंद परमार, नीरज अग्रवाल, नवीन समैया, प्रवीण जग्गी, राजेश गुप्ता, सोनल राय, विशुद्ध जैन सहित जबलपुर के फिल्म विधा के कलाकार और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
पोस्टर का विमोचन
इस मौके पर महाकौशल फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता नीरज सिंह राजपूत ने किया। गौरतलब है कि संस्कारधानी के अभिनेता नीरज सिंह राजपूत फिल्म कलंक, जय गंगाजल, मुंबई गॉड फादर, सजदा तेरे प्यार में, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, सावधान इंडिया, सीआईडी, लाड़ो उतरन जैसे कई टेलीविजन सीरियल में काम कर चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved