• img-fluid

    महाकाल का आंगन लेकिन कुत्तों का आतंक..काट रहे हैं श्रद्धालुओं को

  • July 02, 2024

    • मंदिर की छवि हो रही है खराब-परिसर में घूमते हैं 25 से अधिक कुत्ते-गार्ड नहीं भगाते
    • मंदिर के सुरक्षा प्रभारी ने नगर निगम को दोषी ठहराया, कहा कई बार पत्र लिखा लेकिन पकडऩे नहीं आते

    उज्जैन। महाकाल मंदिर परिसर के अंदर इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि इनसे अब श्रद्धालु खौफजदा हो चुके हैं। खूंखार हो चुके हैं कुत्ते रोज बाहर से आए श्रद्धालुओं को अपना शिकार बना रहे हैं। मंदिर के सुरक्षा गार्ड भी इन आवारा कुत्तों को मंदिर से बाहर नहीं निकालते हैं। ऐसे में मंदिर की छवि खराब हो रही है।


    विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालु को लगातार वहाँ मौजूद कुत्ते काट रहे हैं। मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मी भी इन कुत्तों को मंदिर परिसर से बाहर नहीं निकालते हैं। मंदिर के सुरक्षा प्रभारी का कहना है कि नगर निगम को कई बार शिकायत करने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। मंदिर परिसर में शुक्रवार दोपहर को दिल्ली से दर्शन करने आई महिला के पैर में कुत्ते ने काट लिया। अब हालात यह है कि महाकाल मंदिर में श्रद्धालु रोजाना डॉग बाइट का शिकार हो रहे हैं। मंदिर परिसर में आधे दर्जन से ज्यादा कुत्ते हैं जो श्रद्धालुओं और मंदिर के कर्मचारियों को काट रहे हैं। मंदिर समिति के कर्मचारी भी इन कुत्तों से परेशान हैं लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं। शुक्रवार को दिल्ली से महाकाल मंदिर दर्शन करने अपने पति के साथ आई डॉ. जूही सारस्वत भगवान महाकाल के दर्शन करके परिसर के अन्य मंदिरों के दर्शन कर रही थी, इस दौरान कुत्तों का एक झुण्ड श्रद्धालुओं के बीच से निकलता हुआ आया और उसने श्रीमती जूही के पैर में काट लिया। कुत्ते के काटने के बाद श्रद्धालु महिला को मंदिर के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। मंदिर में संचालित होने वाले अस्पताल के डॉ. देवेंद्र परमार ने बताया कि डॉ. जूही को कुत्ते ने काटा था, उनको प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल भेजा गया था। अस्पताल में उनको रेबीज का इंजेक्शन लगवाया। मंदिर समिति के सुरक्षा प्रभारी ने बताया कि कई बार नगर निगम को पत्र लिखा गया लेकिन आज तक कुत्तों को पकडऩे के लिए गाड़ी नहीं आई है। हाल ही में पिछले माह 22 मई को मंदिर प्रशासक ने नगर निगम आयुक्त को पत्र कुत्तों को हटाने के लिए लिखा था लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नगर निगम ने नहीं की है। ऐसे में नगर निगम की लापरवाही और मंदिर प्रबंध समिति की उदासीनता से देशभर से आ रहे श्रद्धालुओं के सामने मंदिर की छवि खराब हो रही है।

    Share:

    आपरेशन उज्जैन आई..20 दिन में पुलिस ने जनसहयोग से लगाए जिले में 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे

    Tue Jul 2 , 2024
    इससे निगरानी बढ़ेगी और पुलिस को मिलेगी सफलता उज्जैन। असामाजिक तत्वों और संदिग्धों पर नजर रखने के लिए उज्जैन पुलिस ने जिले में ऑपरेशन उज्जैन आई अभियान चलाया है। अब पुलिस तीसरी आंख की मदद से उन सभी बदमाशों और संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर रख रही है, जो अपराधियों का गढ़ माना जाता है। ऑपरेशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved