• img-fluid

    चड्डी पर लिखा था महाकाल, पहनकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंचे थे उज्जैन; मंदिर में सुरक्षाकर्मियों ने उतरवाया

  • August 16, 2024

    उज्जैन: उज्जैन (Ujjain) के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (mahakaleshwar Temple) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कई श्रद्धालु महाकाल (Mahakal) लिखी चड्डी (Underwear) पहनकर दर्शन करने पहुंच गए. मंदिर के गर्भग्रह निरीक्षक और सुरक्षाकर्मियों (Security Personnel) ने एक-दो नहीं बल्कि पूरे 12 श्रद्धालुओं को चड्डी पहने पकड़ा. उन्होंने उनके द्वारा पहने गए चड्डे उतरवाए. उन्हें दूसरे कपड़े देकर दर्शन के लिए अंदर भेजा गया. इस दौरान गर्भग्रह निरीक्षक ने सभी श्रद्धालुओं को हिदायत दी.

    सुरक्षाकर्मी और गर्भग्रह निरीक्षक मंदिर में अपना काम कर रहे थे, तभी उन्हें कुछ श्रद्धालु दिखाई दिए जिन्होंने बाबा महाकाल के नाम लिखी चड्डी पहन रखीं थीं. इन पर बाबा महाकाल के नाम के साथ ही त्रिपुंड भी बना हुआ था.गर्भग्रह निरीक्षक उमेश पांडे ने बताया कि शुक्रवार सुबह रेलिंग में कुछ श्रद्धालु दिखाई दिए. वह जो कपड़े पहने हुए थे उन पर बाबा महाकाल का नाम लिखा हुआ था.

    उन्होंने बताया कि पहले उनकी नजर उनके कुर्तों पर पहुंची जिस पर बाबा महाकाल का नाम लिखा हुआ था, लेकिन इन श्रद्धालुओं ने जो चड्डे पहन रखे थे उस पर भी बाबा महाकाल के नाम के साथ त्रिपुंड का चिन्ह बना हुआ था. ऐसे कपड़े पहनकर श्रद्धालु मंदिर में आ रहे थे, जिससे सभी लोगों की धार्मिक आस्था आहत हो गई. जिसको देखते हुए तुरंत सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर ऐसे श्रद्धालुओं को रोका गया. उनके चड्डे उतरवाने के साथ ही उन्हें फिर इस प्रकार के कपड़े पहनकर मंदिर में ना आने की हिदायत दी गई.


    महाकालेश्वर मंदिर में ड्रेस कोड लागू करने को लेकर कई बार पुजारी एवं पुरोहित आवाज उठा चुके हैं. लेकिन उनकी मांग को कोई सुनने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि यही कारण है कि श्रद्धालु मनमर्जी के कपड़े पहनकर भगवान के दर्शन करने चला आता है. वह कहते हैं कि सबसे अधिक फजीहत तो तब होती है जब कोई नाइट सूट तो कोई शर्ट-चड्ढा और लड़कियां शार्ट पहनकर ही बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंच जाती हैं. पुजारियों का कहना है कि उनके द्वारा पूर्व में किए गए विरोध को अनसुना किया गया. यही कारण है कि आज कुछ पुरुष श्रद्धालु ऐसे चड्डे पहनकर बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंच गए, जिन पर भगवान महाकाल का नाम लिखे होने के साथ ही त्रिपुंड भी बना हुआ था.

    मंदिर और इसके आसपास बेचे जाने वाले कुर्तो पर पहले बाबा महाकाल का नाम लिखा हुआ था. लेकिन जैसे-जैसे श्रद्धालु कुर्तो के साथ अन्य सामग्रियों को भी खरीदने लगे तो मंदिर के बाहर ही कुर्ते के साथ चड्डो पर भी बाबा महाकाल के नाम लिखकर इन कपड़ों को बेचा जाने लगा. जिन श्रद्धालुओं को चड्डे पहने पकड़ा गया वह सभी बाहर के थे. उन्होंने बताया कि मंदिर में दर्शन करने के कुछ समय पहले ही यह कपड़े खरीद रहे थे. बताया जाता है कि श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति इस मामले में जल्द ही कोई ठोस कदम उठाने वाली है.

    Share:

    Russia Ukraine War: रूसी जमीन पर यूक्रेन ने खोला मिलिट्री आफिस, पुतिन को एक और झटका

    Fri Aug 16 , 2024
    नई दिल्ली. यूक्रेन (Ukraine) द्वारा किए गए जवाबी हमलों से रूस (Russia) हैरान है. दरअसल यूक्रेन ने बीते कुछ दिनों में रूस की उतनी जमीन (land) को अपने कब्जे में ले लिया है जितना पुतिन (Putin) की सेना ने बीते कई महीनों में यूक्रेन में कब्जाया था. यूक्रेन द्वारा हमले की शुरूआत 6 अगस्त को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved