उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकाल लोक का निर्माण भगवान महाकाल के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया और मुझे यह कार्य करने का अवसर मिला। इसके लिए मैं उज्जैन की जनता का आभारी हूँ तथा कई बार ऐसे भी अवसर आए जबकि स्थिति कठिन हो गई थी लेकिन आपसी बातचीत एवं धैर्य से कार्य संपन्न हुए.. आपने कहा कि भगवान महाकालेश्वर मंदिर की प्रसिद्धि देश विदेश में फैल रही है और उज्जैन धार्मिक पर्यटन के रूप में विख्यात हो रहा है। उल्लेखनीय है कि कल रात कलेक्टर आशीष सिंह का ट्रांसफर भोपाल हुआ था और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने उज्जैन में कई उल्लेखनीय उपलब्धियाँ शहर को दिलाई तथा महाकाल लोक का निर्माण तो पूरे मध्यप्रदेश के लिए एक सौगात बनकर उभरा है तथा इससे उज्जैन-इंदौर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के राजस्व में भविष्य में बढ़ोत्तरी होगी एवं पर्यटन का व्यवसाय जोर पकड़ेगा ऐसी उम्मीद है।
आज सुबह उन्होंने सपरिवार भगवान महाकाल के दर्शन किए तथा अग्रिबाण से बातचीत करते हुए श्री सिंह ने कहा कि मैं प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूँ..महाकाल लोक का निर्माण तय समय सीमा में करना एक बड़ी चुनौती थी और इसी बीच कोरोना की दूसरी लहर में भी चिंता पैदा करती थी लेकिन हमने कोरोना काल में भी महाकाल लोक का निर्माण नहीं रोका तथा चुनौतीपूर्ण समय में यह कार्य हुआ। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर में भी कलेक्टर आशीष सिंह ने चुनौतीपूर्ण तरीके से आपदा की इस स्थिति से शहर को निकाला एवं स्वयं आक्सीजन सप्लाय से लेकर हर क्षेत्र में मानीटरिंग की एवं अधीनस्थों का हौसला बनाए रखा। श्री सिंह ने कहा कि सभी के सहयोग से ही वे उज्जैन में बड़े कार्य कर पाए और भगवान महाकाल का आशीर्वाद उन्हें मिला। आपने कहा कि उज्जैन एक धार्मिक और शांत शहर है तथा यहाँ के लोग हमेशा सहयोग करते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved