उज्जैन। महाशिवरात्रि(mahashivratri) पर भगवान शिव (Lord Shiva) और पार्वती (Parvati) की शादी (wedding) के बाद अब उनके रिसेप्शन की तैयारी भी पूरी हो गई है। मान्यता के अनुसार शिव-पार्वती की शादी (shiv parvati marriage) का रिसेप्शन(reception) उज्जैन में होता है और सारी रस्मों को पूरा करने के बाद पूरे नगर को भोज के लिए आमंत्रित किया जाता है। मंगलवार को उज्जैन में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।
मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर भगवान महाकाल (शंकर) की शादी हुई थी। इसी शादी के उपलक्ष्य में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में परंपरा अनुसार बाबा की शादी का रिसेप्शन भी आयोजित किया जाता है। इस आयोजन के लिए महाकाल शयन समिति द्वारा भव्य तैयारियां पूरी हो गई हैं। शिव पार्वती के विवाह-भोज के लिए अनूठी पत्रिका छपवाई गई है। घर-घर में यह पत्रिका बांटी गई है। परंपरा के अनुसार इस बार भी विवाह की सभी रस्में जैसे गणेश पूजन, महिला संगीत, शिव बारात इत्यादि का आयोजन किया जाएगा। शिव बारात में भगवान शिव नंदी पर विराजित होकर निकलेंगे तथा बारात में भूत-प्रेतों की टोलियां होंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved