उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाकाल की नगरी उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे, जिसका 40 देशों में सीधा प्रसारण होगा। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर उज्जैन में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। रात्रि में वायुसेना के विमान से प्रधानमंत्री के लिए बूलेटपू्रफ कार सहित 5 अन्य कारें भी आई है जो पूरी तरह से विस्फोटक से सुरक्षित हैं यहां तक कि इन कारों के 500 मीटर के दायरे में कोई भी विस्फोट होता है तो कार में बैठे व्यक्ति को कोई क्षति नहीं होगी। इसके अलावा ए.के. 47 जैसी ताकतवर गोलियों का भी कोई असर नहीं होगा। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर 200 ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है, वहीं पूरे उज्जैन में हजारों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उज्जैन में सुरक्षा में 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। वहीं सुरक्षा का जिम्मा 100 आईपीएस अफसरों के जिम्मे रहेगा।
मोदी के साथ आ सकती है बारिश
प्रधानमंत्री आज शाम इंदौर आकर हेलिकॉप्टर से उज्जैन जाएंगे। वहां से सडक़ मार्ग से लौटकर विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान इंदौर और उज्जैन में हलकी बारिश की संभावना है। वहीं अगर इस दौरान बादल काफी नीचे होते हैं और तेज हवाएं चलती हैं तो पीएम को हेलिकॉप्टर से उज्जैन जाने में परेशानी भी हो सकती है। ऐसा होने पर उन्हें सडक़ मार्ग से ही उज्जैन ले जाया जा सकता है। कल भी हलकी बारिश के दौरान बादलों की न्यूनतम ऊंचाई 540 मीटर तक थी। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बादल अगर 300 मीटर, यानी 1000 फीट तक आ जाते हैं तो ऐसे में हेलिकॉप्टर संचालन में परेशानी हो सकती है। हालांकि इसकी संभावना बहुत ही कम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved