img-fluid

भगवान शिव का है महाकाल लोक इसलिए परिसर में लग रहे हैं बिल्व पत्र और रुद्राक्ष के वृक्ष

December 02, 2023

  • जन सहयोग से सुंदर देशी और विदेशी फूल भी लगाए जा रहे हैं

उज्जैन। महाकाल लोक में बिल्व पत्र और रुद्राक्ष के वृक्ष लगाए जा रहे हैं। श्रद्धालु जब महाकाल लोक में भ्रमण करेंगे तो उन्हें भगवान शिव के वन में घूमने का एहसास होगा। इसी के साथ महाकाल लोक में क्यारी, पाथवे और अन्य खाली स्थान पर देश विदेश की विभिन्न किस्म के सजावटी व खुशबू वाले फूलों के पौधे लगाए जा रहे हैं।


महाकाल लोक परिसर का वैभव यहां लगी मूर्तियों और श्लोकों से तो है ही लेकिन इसकी सुंदरता और प्राचीन महत्व आने वाले दिनों में यहां लगाए जा रह पेड़-पौधों से भी होगी महाकाल लोक सुंदर और अलग-अलग किस्म के फूलों की खुशबू से महकेगा। मंदिर प्रशासन इंदौर के कुछ चुनिंदा नर्सरी संचालक तथा दानदाताओं के सहयोग से महालोक में फूलों के करीब पांच हजार पौधों का रोपण करा रहा है। महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जुनवाल ने बताया महालोक की भव्यता फूलों की सुंदरता और खुशबू से और निखार जाएगी। महाकाल लोक परिसर में बिल्व पत्र, रुद्राक्ष के वृक्ष लगाए गए हैं। अब मूर्तियों के आसपास की क्यारी, पाथवे व अन्य रिक्त स्थान पर देश विदेश की विभिन्न किस्म के सजावटी व खुशबू वाले फूलों के पौधे लगाए जा रहे हैं।पौधों का रोपण इंदौर के कुछ बड़े नर्सरी संचालक व दानदाता के सहयोग से कराया जा रहा है। इसमें मंदिर समिति पर किसी प्रकार का कोई वित्तीय भार नहीं आएगा। देश विदेश से आने वाले भक्त यहां धर्म, कला, संस्कृति के साथ प्रकृति का भी आनंद ले सकें साथ ही श्रद्धालुओं को भगवान शिव के वन में घूमने का एहसास हो इसलिए पौधे लगाए जा रहे हैं ।

Share:

500 से ज्यादा लोगों के काटे चालान

Sat Dec 2 , 2023
10 दिन में 2.32 लाख का जुर्माना भरा, फिर भी हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने को तैयार नहीं उज्जैन। शहर में लोगों को हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने की आदत नहीं पड़ रही है। पिछले दस दिनों में पुलिस ने हेलमेट और सीट बेल्ट ना लगाने पर 500 से ज्यादा लोगों के चालान बनाए हैं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved