मुंबई: 90 के दशक में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने पर्दे पर भगवान की भूमिका निभाकर घर-घर में अपनी जगह बनाई. फिर चाहे वो रामानंद सागर की रामायण हो, या फिर 90 के दशक की मशहूर महाभारत. महाभारत (Mahabharat) में भगवान कृष्ण (Lord Krishna) का किरदार निभाकर नीतीश भारद्वाज (Nitish Bhardwaj) ने खूब सुर्खियां बटोरी. उन्हें घर-घर में भगवान कृष्ण के रूप में पूजा जाने लगा था. लेकिन सालों बाद अब अपनी निजी जिंदगी को लेकर नीतीश चर्चा का हिस्सा बने हैं.
एक्टर नितीश भारद्वाज ने आईएसएस अधिकारी स्मिता गेट (Smita Gate) से शादी की थी. उनकी शादी में कई तरह के उतार-चढ़ाव आए. जिसके बाद साल 2019 में उनका तलाक हो गया. रिश्ता खत्म हो गया, लेकिन नीतीश अभी भी पूरी तरह से अपनी खत्म हो चुकी शादी से निकल नहीं पाए हैं. नीतीश भारद्वाज अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने थाने पहुंच गए हैं. उन्होंने अपनी एक्स वाइफ और आईएसएस अधिकारी स्मिता गेट पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
एक रिपोर्ट की मानें तो भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र को नीतीश भारद्वाज ने एक मेल लिखा है और उनसे मदद मांगी है. मेल में एक्टर ने लिखा है कि उनकी एक्स वाइफ उन्हें मेंटल टॉर्चर कर रही हैं. उनकी दो जुड़वा बेटियां हैं, जिनसे उन्हें मिलने भी नहीं दिया जा रहा है. नीतीश की शिकायत के बाद कमिश्नर ने मामले की जांट करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इस पूरे मामले की जिम्मेदारी एडीशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित को दिया गया है.
इस बात का खुलासा खुद कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने किया है. उनका कहना है कि उन्हें नीतीश भारद्वाज की शिकात मिली है. इस मामले में जांच की जा रही है और मामले को समझने की कोशिश की जा रही है. बता दें, टीवी की मशहूर महाभारत में श्रीकृष्ण बनकर नीतीश ने बड़ी पहचान हासिल की है. आज भी उन्हें भगवान कृष्ण के किरदार के लिए याद किया जाता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved