img-fluid

महाकुंभ : बनने जा रहा है ये शुभ संयोग? जानें कब होगा महाकुंभ का शाही स्नान

January 09, 2025

नई दिल्ली.  कुंभ (Kumbh) को दुनिया (World) के सबसे महत्वपूर्ण सांस्कृतिक (Cultural) और धार्मिक मेले (Religious fairs) में से एक माना जाता है. 30-45 दिन तक चलने वाला महाकुंभ (Maha Kumbh) हिंदुओं के लिए काफी मायने रखता है. महाकुंभ मेले का आयोजन प्रत्येक 12 वर्षों के अंतराल पर हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और नासिक में होता है और इनमें प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ सबसे भव्य होता है.



भारत ही नहीं, दुनिया के हर कोने से लोग कुंभ मेले में हिस्सा लेने आते हैं. ऐसी मान्यता है कि कुंभ मेले पर गंगा नदी में स्नान करने से व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. कुंभ का शाब्दिक अर्थ है घड़ा. ऋषियों के काल से ही इस कुंभ मेले लगता आ रहा है. 30-45 दिन तक चलने वाला महाकुंभ हिंदुओं के लिए काफी मायने रखता है. कुछ साल पहले हरिद्वार में कुंभ मेला लगा था.

साल 2025 का महाकुंभ मेला प्रयागराज में लगाया जा रहा है. महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी को पूर्णिमा से होगी और इसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा.

कब कब होंगे महाकुंभ के छह शाही स्नान
प्रयागराज कुंभ मेले में छह शाही स्नान होंगे. महाकुंभ मेला का पहला शाही स्नान 13 जनवरी 2025 को होगा. दूसरा शाही स्नान 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति पर होगा, तीसरा स्नान 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या पर होगा, चौथा शाही स्नान 2 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी पर होगा, पांचवां शाही स्नान 12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा पर होगा और आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर होगा.

महाकुंभ मेले पर बनेगा ये शुभ संयोग
महाकुंभ मेले पर रवि योग का निर्माण होने जा रहा है. इस दिन इस योग का निर्माण सुबह 7 बजकर 15 मिनट से होगा और सुबह 10 बजकर 38 मिनट इसका समापन होगा. इसी दिन भद्रावास योग का भी संयोग बन रहा है और इस योग में भगवान विष्णु की पूजा करना विशेष फलदायी माना जाता है.

महाकुंभ मेले का एतिहासिक महत्व
मान्यतानुसार, महाकुंभ मेले का संबंध समुद्र मंथन से माना जाता है. कथा के अनुसार, एक बार ऋषि दुर्वासा के श्राप से इंद्र और अन्‍य देवता कमजोर पड़ गए थे. इसका लाभ उठाते हुए राक्षसों ने देवताओं पर आक्रमण कर दिया था और इस युद्ध में देवताओं की हार हुई थी. तब सभी देवता मिलकर सहायता के लिए भगवान विष्‍णु के पास गए और उन्‍हें सारी बात बताई. भगवान विष्‍णु ने राक्षसों के साथ मिलकर समुद्र मंथन कर के वहां से अमृत निकालने की सलाह दी. जब समुद्र मंथन से अमृत का कलश निकला, तो भगवान इंद्र का पुत्र जयंत उसे लेकर आकाश में उड़ गया.

यह सब देखकर राक्षस भी जयंत के पीछे अमृत कलश लेने के लिए भागे और बहुत प्रयास करने के बाद दैत्‍यों के हाथ में अमृत कलश आ गया. इसके बाद अमृत कलश पर अपना अधिकार जमाने के लिए देवताओं और राक्षसों के बीच 12 दिनों तक युद्ध चला था. समुद्र मंथन के दौरान अमृत कलश से कुछ बूंदें हरिद्वार, उज्‍जैन, प्रयागराज और नासिक में गिरी थीं इसलिए इन्‍हीं चार स्‍थानों पर महाकुंभ मेले का आयोजन किया जाता है.

Share:

बिहार के युवाओं से नौकरी के नाम पर कराया जा रहा साइबर फ्रॉड, 47 युवक विदेशों में फंसे, परिजनों ने लगाई गुहार

Thu Jan 9 , 2025
गोपालगंज । बिहार (Bihar) के युवाओं (Youth) को टूरिस्ट वीजा (Tourist Visa) पर कंबोडिया, थाईलैंड, म्यांमार और लाओस भेजकर उनसे साइबर फ्रॉड (Cyber ​​Fraud) कराया जा रहा है. गोपालगंज जिले (Gopalganj district) के करीब 47 युवक विदेशों में फंसे हैं. आरोप है कि इन युवकों को विदेश में रोजगार दिलाने के नाम पर एजेंट ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved