img-fluid

महाकुंभ भगदड़: दो घंटे के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन बार की सीएम योगी से बात

  • January 29, 2025

    नई दिल्ली. महाकुंभ (Maha Kumbh) में संगमस्थली (Saṅgamasthalī) पर देर रात भगदड़ ( stampede) मचने से अब तक 10 लोगों की मौत की आशंका है जबकि कई लोग घायल हुए है. कहा जा रहा है कि संगम नोज पर अफवाह के चलते भगदड़ हुई. इस हादसे के बाद सभी 13 अखाड़ों का अमृत स्नान (Amrit Bath) रद्द कर दिया गया है. महाकुंभ में भगदड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो घंटे के भीतर तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है.


    इस संबंध में प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हालात की जानकारी ली और तत्काल मदद के निर्देश दिए हैं. वह लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

    इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी सीएम योगी से बात कर हालात का जायजा लिया. उन्होंने केंद्र से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सीएम योगी से फोन पर बात की और केंद्र सरकार की ओर से सभी स्वास्थ्य सेवाओं की मदद का आश्वासन दिया. योगी आदित्यनाथ ने नड्डा को बताया कि प्रशासन ने हालात पर काबू कर लिया है.

    वहीं, अब अखाड़ों का अमृत स्नान बसंत पंचमी को होगा. दरअसल मेला प्रशासन ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्रपुरी से फिलहाल अखाड़ों के अमृत स्नान को रोकने की अपील की थी, जिसके बाद अमृत स्नान को रद्द कर दिया गया.

    कैसे हुआ हादसा?
    यह हादसा रात दो बजे हुआ. संगम नोज पर बैरियर टूटने से भगदड़ मच गई, जिसके बाद ये हादसा हुआ. घायलों का इलाज मेला क्षेत्र के सेक्टर 2 में बने केंद्रीय अस्पताल में चल रहा है. प्रयागराज मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में कई शव ले जाए गए हैं.

    Share:

    बाइडेन ने पुतिन की हत्या करवाने की कोशिश की, अमेरिकी राजनीतिक पंडित का बड़ा दावा

    Wed Jan 29 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिका (America)में डोनाल्ड ट्रंप(donald trump) के राष्ट्रपति पद की शपथ (Oath of the President)लेने के बाद से ही यहां राजनीति में हलचल(stir in politics) मची हुई है। इस बीच अब पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेकर एक सनसनीखेज दावा किया है। इस दावे के मुताबिक बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved