img-fluid

महाकुंभ मेला बना यूपी का नया जिला, इन 67 गांवों की बदलेगी किस्मत

December 02, 2024

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) महाकुंभ (Maha Kumbh) 2025 के आयोजन के लिए ‘महाकुंभ मेला’ जिला घोषित कर दिया गया है. प्रयागराज के डीएम ने बाकायदा इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. नए जिले का वाहन कोड भी जारी हो गया है. इस जिले में संपूर्ण परेड क्षेत्र के साथ ही संगम के आसपास की चार तहसीलों के 67 राजस्व गांवों को शामिल किया गया है.

कुंभ-2019 में 30 गांवों को मिलाकर नया जिला बनाया गया था. इस लिहाज से महाकुंभ 2025 में 37 और गांवों को शामिल किया गया है. इस तरह प्रयागराज मंडल में अब पांच जिले हो गए है. महाकुंभ मेला नया जिला घोषित होने के साथ अब प्रयागराज मंडल में पांच जिले हो गए. मंडल में प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर के साथ अब महाकुंभ मेला जिला शामिल हो गया.

इस नए जिले में अतिरिक्त कलेक्टर नियुक्त करते हुए उन्हें समस्त श्रेणी के कलेक्टर के अधिकार प्राप्त होंगे. जिले के सीमा क्षेत्र में आने वाले सभी गांवों का विकास महाकुंभ के बजट से होगा. इसकी वजह से इन सभी गांवों में बुनियादी संरचनाओं का तेजी से विकास होगा. सड़क, पानी, बिजली और परिवहन की बेहतर व्यवस्था यहां स्थापित होंगी.


महाकुंभ प्रयागराज जिले में 67 राजस्व गांव शामिल होंगे. इनमें इब्राहिमपुर कछार, एखलासपुर, रसूलपुर उपरहार, रसूलपुर कछार, फतेहपुर, चक जमाल, सोनौटी, बदरा, चक फातमा, जमीन शेरडीह, पूरे सूरदार, झूसी कोहना, हवेलिया, उस्तापुर महमूदाबाद उपरहार, उस्तापुर महमूदाबाद कछार, छतनाग कछार। कुरेशीपुर उपरहार, कुरेशीपुर कछ कीडगंज उपरहार, कीडगंज कछार और बराही पट्टी कछार शामिल हैं.

इसके अलावा बम्हन पट्टी कछार, मुस्तफाबा मुनकस्मा उपरहार, मुस्तफाबा मुनकस्मा कछार, अली पट्टी, बस्की उपरहार, बस्की कछार, अल्लापुर बस्की कछार, बधाड़ा जहूरुद्दीन, करनपुर, बघाड़ा बालन, चकशरखां कछार, सादियाबाद उपरहार, सादियाबाद कछार, चांदपुर सलोरी उपरहार, चांदपुर सलोरी कछार, गोविंदपुर उपरहार, पट्टी चिल्ला उपरहार, पट्टी चिल्ला कछार, आराजी बारूदखाना उपरहार और आराजी बारूदखाना कछार भी 67 गांवों में शामिल हैं.

मदनुवा उपरहार, मदनुवा कछार, मवैया उपरहार, मवैया कछार, देवरख उपरहार, देवरख कछार, अरैल उपरहार, अरैल कछार, चक सैयद अरब दरवेश, चक अराजी खान आलम, माधोपुर उपरहार, माधोपुर कछार, जहांगीराबाद उपरहार, जहांगीराबाद कछार, महेवा पट्टी पूरब उपरहार, महेवा पट्टी पूरब कछार, महेवा पट्टी पश्चिम कछार, मीरखपुर कछार, बेला कछार बारूदखाना, पड़िला, मनसैता। तहसील फूलपुर : बेला सैलाबी कछार, औरहा उपरहार, सिहोरी उपरहार, सिहोरी कछार और संपूर्ण परेड को भी नए जिले में शामिल होगा.

यूपी में 75 जिले के बाद 76वां जिला महाकुंभ नगर बनने के बाद परिवहन विभाग इसके वाहनों के लिए यूपी 69 कोड जारी करेगा. प्रयागराज के वाहनों पर कोड नंबर यूपी 70 है. परिवहन विभाग की ओर से रिजर्व रखे कोड नंबरों में यूपी 69 नंबर महाकुंभ नगर को आवंटित किया जाएगा.

Share:

आम आदमी पार्टी में शामिल हुए मशहूर टीचर अवध ओझा, 2025 में लड़ सकते हैं चुनाव

Mon Dec 2 , 2024
नई दिल्ली: यूपीएससी (UPSC) के सबसे मशहूर शिक्षकों में शामिल अवध ओझा (Avadh Ojha) ने राजनीति का दामन थाम लिया है. सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) के तौर पर लोकप्रिय अवध ओझा ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सदस्यता ले ली है. पिछले कुछ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved