प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में जमकर श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. कल मौनी अमावस्या के दिन दूसरे अमृत स्नान से पहले महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीड़-भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है. इस बीच सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस नेता उदित राज ने आरोप लगाया है कि महाकुंभ में पिछड़ों के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है और कुछ संत संविधान के खिलाफ बातें कर हिंदू राष्ट्र बनाने की तैयारी कर रहे हैं और ये सब बीजेपी करवा रही है.
उदित राज ने कहा, ‘सनातन अगर वर्ण व्यवस्था की बात करता है तो क्या यह ठीक है? सरकार महाकुंभ का आयोजन सरकारी पैसे पर कर रही है, और वहां हजारों करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. चंद संत संविधान के खिलाफ बातें कह रहे हैं और हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए संविधान तैयार कर रहे हैं. क्या वह स्थान आस्था का केंद्र है या दलितों और पिछड़ों के खिलाफ साजिश का केंद्र है, इस पर बीजेपी जवाब नहीं देती. वहां 12 महीने और 12 दिन में एक संविधान तैयार किया गया है, जिसमें मनुस्मृति का अंश है… इस पर बीजेपी को बोलना चाहिए. ये सब बीजेपी ही करवा रही है. बीजेपी दलितों और पिछड़ों को गुलाम बनाने की साजिश के तहत यह सब कर रही है.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved