डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में साल 2025 में होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां पूरे जोरो शोरो से की जा रही हैं. कुंभ के सफल आयोजन में भारतीय वायुसेना भी अहम भूमिका निभाने वाली है. जिसके लिए सेना पूरी तरह से तैयार है. महाकुंभ के दौरान बमरौली वायुसेना स्टेशन को 28 फरवरी 2025 तक 24×7 उड़ान संचालन के लिए एक नोडल केंद्र के रूप में तैयार किया गया है. यहां सिविल अनुसूचित, गैर-अनुसूचित और चार्टर्ड उड़ानों की सुविधा दी जाएगी.
स्टेशन पर CAT-II इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) स्थापित किया गया है. जिससे सर्दियों में खराब मौसम के दौरान भी उड़ानों का संचालन सुचारू जारी रहेगा. वायुसेना ने कौशांबी से एयरपोर्ट हाईवे और बेगम बाजार में रेलवे ओवरब्रिज (ROB) के चार लेन के निर्माण में भी योगदान दिया है. इसके लिए एयरफोर्स ने अपनी जमीन उपलब्ध कराई और रनवे-12 का स्थान बदला. इसके अलावा, सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल के विस्तार में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को भी हर संभव सहायता दी गई है.
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहली बार फ्लाइटों को रात के समय में भी संचालन की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) ने सहमति दे दी है. प्रयागराज एयरपोर्ट पर महाकुंभ के दौरान 24 घंटे विमानों का आवागमन हो सकेगा. एटीसी वायु सेना के पास है और अभी तक सिर्फ दिन में ही प्रयागराज एयरपोर्ट पर यात्री विमानों का आवागमन होता था.
महाकुंभ के दौरान 23 से अधिक शहरों के लिए फ्लाइट चलाई जाएंगी. जबकि विमानों की संख्या और फेरे 60 से अधिक होंगे. ऐसे में दिन और रात दोनों समय यानी 24 घंटे विमानों की लैंडिंग व उड़ान पर वायु सेना ने हरी झंडी दे दी है. एयरपोर्ट की हवाई पट्टी पर कैट टू लाइट भी इंस्टॉल हो चुकी है.
रात और घने कोहरे में भी विमानों का संचालन आराम से हो सकेगा. अभी तक चार विमानन कंपनियों ने अपनी फ्लाइट का टाइम टेबल जारी कर दिया है. इसमें स्पाइसजेट ने अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली के लिए बुकिंग शुरू करा दी है. इंडिगो ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, भुवनेश्वर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ, गोरखपुर, पुणे, अहमदाबाद, भोपाल, नागपुर, चेन्नई शहर के लिए उड़ान उपलब्ध करा रही है.
एलाइंस एयर द्वारा कोलकाता, गुवाहाटी, दिल्ली, जयपुर, जबलपुर, भुवनेश्वर, चंडीगढ़ व देहरादून, बिलासपुर की उड़ानें उपलब्ध होंगी और टिकट अब ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. वहीं, अकासा एयर मुंबई के लिए अभी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है. महाकुंभ में इसकी भी उड़ानें बढ़नी हैं.
फिलहाल प्रयागराज एयरपोर्ट से अभी सिर्फ आठ ही शहरों के लिए उड़ानें उपलब्ध है. इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, बिलासपुर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ और भुवनेश्वर के लिए विमानों का आवागमन हो रहा है. कुंभ को देखते हुए और श्रद्धालुओं की सुविधा के हिसाब से 10 जनवरी से उड़ानों की संख्या लगभग तीन गुनी हो जाएगी.
चार राज्यों के 11 एयरपोर्ट पर विमानों की पार्किंग की सुविधा दी गई है. 13 जनवरी से व्यवस्था लागू हो जाएगी. ऐसे में 175 करोड़ रुपये से एयरपोर्ट का विस्तार किया जा हो रहा है. 31 दिसंबर तक ऑपरेशन हो जाएगा. वहीं 850 टर्मिनल भवन की यात्री क्षमता दी जाएगी. 15 विमान अब एक साथ खड़े हो सकते हैं. 400 कार पार्किंग की क्षमता दी जा रही है.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता विंग कमांडर समीर गंगखेडकर ने बताया कि महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज आएंगे. ऐसे में सेना का पूर्ण सहयोग रहेगा. एयरपोर्ट पर विमानों का 24 घंटे संचालन हो सकेगा. एटीसी से इसके लिए सहमति दे दी गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved