img-fluid

नहीं जा पाएं महाकुंभ तो कर सकते हैं डिजिटल स्नान, एक शख्‍स ने शुरू किया ये नया स्टार्टअप, Video वायरल

  • February 22, 2025

    नई दिल्‍ली । प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे महाकुंभ (Maha Kumbh) को लेकर भारत (India) समेत पूरे विश्व के हिन्दुओं में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। कोई कहीं भी हो लेकिन एक बार डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ जरूर जाना चाहता है। इसी वजह से ट्रेन स्टेशनों और सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ रही है तो वहीं हवाई किराया भी आसमान छू रहा है। ऐसे में एक व्यक्ति ने इसे स्टार्टअप (Startup) का नया जरिया बनाया है। इंटरनेट पर वायरल यह व्यक्ति सिर्फ 1100 रुपये प्रतिव्यक्ति के हिसाब से डिजिटल स्नान (Digital Bath) करवाने का दावा कर रहा है।


    सोशल मीडिया साइट पर ईको वाइव्स नाम के हैंडल से डाली गई इस वीडियो में एक लड़की महाकुंभ में चल रहे इस स्टार्टअप के बारे में बताती है। फिर वह उस शख्स से मिलवाती है, जो अपने बारे में जानकारी देता है। इस वायरल वीडियो में यह व्यक्ति संगम तट पर खड़ा हुआ नजर आता है। वह कहता है कि आप सोशल मीडिया के जरिए अपने फोटोग्राफ्स मुझे भेज दीजिए । मैं उन्हें यहां पर हार्ड कॉपी में निकलवा लूंगा। उसके बाद उन्हें संगम में जाकर स्नान करवाऊंगा। सोशल मीडिया पर सभी लोगों को व्यक्ति का यह प्रस्ताव पसंद नहीं आया। उन्होंने अपने-अपने हिसाब से इस पर प्रतिक्रिया दी।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Garvita Sharma (@echo_vibes2)

    एक व्यक्ति ने लिखा कि क्या तुम्हें बिल्कुल शर्म नहीं आ रही है। तुम सनातन धर्म का अपमान कर रहे हो। दूसरे यूजर ने लिखा कि चीन के पास डीपसीक है हमारे पास भी इसी से मिलता जुलता कुछ है..अरे यह तो डीप स्नान है। एक और व्यक्ति ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट, अंत काल पछताएगा जब प्राण जाएंगे छूट। एक और यूजर ने लिखा की गजब टोपीबाज आदमी है।

    Share:

    Congress not ready to take a soft stand towards Shashi Tharoor, MP asked Rahul Gandhi a question

    Sat Feb 22 , 2025
    New Delhi. Congress has shown no flexibility in its stand towards its own party MP Shashi Tharoor (Member of Parliament). Despite the conversation with Tharoor, Congress leader Rahul Gandhi did not respond to any of his grievances or suggestions. According to sources, Congress is no longer ready to take a soft stand towards Tharoor. Let […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved