img-fluid

Maha Kumbh 2025: कौन हैं जंगम साधु, महाकुंभ में शिव का कर रहे बखान; जानें सालों पूरानी परंपरा

January 10, 2025

नई दिल्‍ली । सिर पर दशनामी(Dashnaami) पगड़ी, गेरुआ लुंगी-कुर्ता(saffron lungi-kurta) और पगड़ी पर गुलदान (flower pot on turban)में मोर पंखों का गुच्छा। इसके साथ ही पगड़ी में लगे हैं तांबे-पीतल की घंटियों(copper and brass bells) की तरह दिखने वाले आभूषण। महाकुंभ 2025 में अखाड़ों के सामने अपनी ही धुन में मस्त होकर शिव महिमा का बखान करती यह टोली जंगम साधुओं की है। लाइव हिन्दुस्तान जब इनसे बात करने पहुंचा तो यह एक अखाड़े के सामने अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। हमसे बात करते हुए एक जंगम साधु ने बताया कि हजार सालों से हमारी यह परंपरा चल रही है। हम शिव महिमा का गान करते हैं। उन्होंने बताया कि हम कुरुक्षेत्र से आते हैं और फिर वहीं चले जाते हैं।

बेहद खास है पोशाक

अपनी वेशभूषा के बारे में जंगम साधु ने बताया कि हमारी पोशाक में भगवान शिव के प्रतीक नागराज, भगवान विष्णु के मोरपंख से बना मुकुट, माता पार्वती के आभूषणों का प्रतीक बाला और घंटियां हैं। यह साधु कुछ खास किस्म के वाद्ययंत्र बजाकर भजन सुनाते हैं। इनके भजन में शिव विवाह कथा, कलयुग की कथा और शिव पुराण होता है। जिस अखाड़े के सामने यह भजन सुना रहे थे, वहां के नागा संन्यासी ने भजन खत्म होने के बाद इनकी खूब तारीफ की। नागा संन्यासी ने कहाकि भजन सुनकर मन प्रसन्न हो गया।


हमसे बात करते हुए एक जंगम साधु ने बताया कि हम भगवान शिव के पुरोहित हैं। इसके अलावा हम दशनाम जूना अखाड़े के भी पुरोहित हैं। जंगम साधुओं का संबंध ब्राह्मण वंश से है। उनके वंशजों के अलावा किसी अन्य को यह परंपरा आगे बढ़ाने का कोई हक नहीं है। बताते हैं कि सिर्फ जंगम साधु का पुत्र ही जंगम साधु बन सकता है। हर पीढ़ी में जंगम परिवार से एक सदस्य साधु बनता है। इस परंपरा का निर्वाह सदियों से किया जा रहा है।

कब से शुरू हो रहा महाकुंभ

महाकुंभ 2025 की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। स्नानार्थियों के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर दिए गए हैं। वहीं, करीब-करीब सभी अखाड़ों के शिविर भी मेला क्षेत्र में लग चुके हैं। 13 जनवरी को महाकुंभ का पहला शाही स्नान है। महाकुंभ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक चलेगा। इस बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज पहुंचे थे। उन्होंने विभिन्न अखाड़ों के शिविरों में जाकर संतों से मुलाकात की।

Share:

अमेरिका: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की डोनाल्ड ट्रंप की मांग, हश मनी केस में आज आएगा फैसला

Fri Jan 10 , 2025
नई दिल्ली. अमेरिका (America) की सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को हश मनी (hush money) मामले से जुड़ी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की गुजारिश को खारिज कर दिया. ट्रंप ने पोर्न स्टार (Porn Star) को पैसे देने के मामले में सजा पर रोक लगाने की मांग की थी. कोर्ट ने 5-4 के बहुमत से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved