• img-fluid

    महाष्टमी पर किया गया महा आरती और कन्या भोज का आयोजन

  • June 27, 2023

    सीहोर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शहर के विश्रामघाट स्थित प्रसिद्ध मरीह माता मंदिर पर गुप्त नवरात्रि का पावन पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। नवरात्रि की महाष्टमी पर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान भक्तों ने मां महागौरी का पूजन कर यहांं पर 101 से अधिक कन्याओं का पूजन कर भोजन कराया। सोमवार की सुबह मंदिर परिसर में जारी हवन के पश्चात महा आरती की। इस मौके पर ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश शर्मा, मंदिर के व्यवस्थापक गोविन्द मेवाड़ा, राधेश्याम विहार कालोनी की ओर से जितेन्द्र तिवारी, मनोज दीक्षित मामा, रोहित मेवाड़ा, दिव्य, सोनू मेवाड़ा आदि शामिल थे।



    इस मौके पर पंडित श्री शर्मा ने बताया कि मां महागौरी का पूजन किया गया है। मां गौरी के दर्शन, उपासना, साधना का विधान है। मान्यता है कि महागौरी के ध्यान, अर्चन, वंदन से भक्तों का कल्याण होता है तथा उन्हें अलौकिक सिद्धियां प्राप्त होती है। मान्यतानुसार माता की भक्ति से ओतप्रोत होकर अखंड दीप पूर्वक दर्शन, पूजनादि करने से धन, पुत्र, पौत्र, सौभाग्य, स्मृद्धि आदि की प्राप्ति होती है। गुप्त नवरात्रि के दौरान सोमवार को मंदिर में जारी दिव्य अनुष्ठान के दौरान सुबह से ही सप्तशती का पाठ का आयोजन किया गया था। दोपहर के बाद यहां पर पंडित श्री शर्मा और जितेन्द्र तिवारी की उपस्थित में मंदिर के व्यवस्थापक सहित अन्य ने 101 से अधिक कन्याओं के चरण धोकर पूजा अर्चना की ओर उसके पश्चात कन्याओं को भोजन कराया।

    Share:

    क्लस्टर की बैठक में सरपंच सचिव जीआरएस घर-घर जाकर दे रहे हैं पीले चावल- कैलाश रघुवंशी

    Tue Jun 27 , 2023
    गंजबासौदा। सोमवार को गुलाबगंज , अंबानगर, मसूदपुर, उदयपुर, बरेठ, की विभिन्न पंचायतों के सचिव सरपंच उपसरपंच पंच की बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत सभाकक्ष में किया गया जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी मुख्य रूप से शामिल हुए। उन्होंने 28 जून को गंज बासौदा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नवीन मंडी में आयोजित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved