img-fluid

आबकारी इन्दौर की अवैध मदिरा विक्रय करने वालों के विरुद्ध शानदार कार्रवाई

August 23, 2023

इंदौर (Indore)। कलेक्टर जिला-इंदौर इलैया राजा टी (Collector District-Indore Ilaiah Raja T) के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे (Manish Khare) के द्वारा दिये निर्देशानुसार आज नियंत्रण कक्ष प्रभारी राजीव मुद्गल एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी अनिल माथुर उडन दस्ता प्रभारी के मार्गदर्शन में जिले के समस्त आबकारी अधिकारियों व्दारा दिनांक 21 एव 22/08/023 को अपने अपने वृतों अवैध मदिरा विक्रय करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 35 न्यायालयीन उक्त प्रकरणों में देशी शराब के 253 पाव, विदेशी शराब के 20 पाव, 80 बीयर की बोतल, 87 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 335 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया।

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर गश्त दौरान दिनांक 23/08/2023 को सूचना प्राप्त होने पर मीरासिंह उप निरीक्षक व्दारा अपनी टीम के साथ अहिरखेडी रोड पर घेराबंदी कर एक्टिवा वाहन क़मांक एम पी 09 यू डी 8020 को पकडा वाहन पर रखी दो गत्ते की पेटियों को,चैक करने पर देशी मदिरा मसाला कुल 100 पाव जप्त किए गए। मौके एक्टिवा सवार आदतन शराब तस्कर अंकित पिता राजेंद्र मेहता उम्र 31 वर्ष, निवासी 788, उषा नगर इन्दौर को गिरफ्तार किया गया।

सभी प्रकरणों में धारा 34(1) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किए गए। जप्त शराब एवं दो वाहन का मूल्य 223750/- है उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मीरासिंह के अतिरिक्त प्रमोद शैठे, नन्दलाल कीर, परमजीत कौर आरक्षक एवं वाहन चालक अमित का सराहनीय योगदान रहा। अवैध मदिरा विक्रय विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी है।

Share:

अब NASA को टक्कर देने के लिए तैयार है ISRO, ये मिशन कई मायनों में है स्पेशल

Wed Aug 23 , 2023
नई दिल्ली: भारत का चंद्रयान-3 मिशन (India’s Chandrayaan-3 mission) पूरी तरह सफल रहा और इसरो के लैंडर ने चांद की सतह पर सुरक्षित लैंडिंग (safe landing) की. भारत दुनिया का पहला देश है जो चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचा (reached the south pole) है. इसलिए ये मिशन कई मायनों में स्पेशल (This mission is […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved