उज्जैन। अभी देवासगेट बस स्टैण्ड से तराना तथा नानाखेड़ा बस स्टैण्ड तक के लिए कुछ सिटी बसें चल रही है। सिटी बस से पहले बस स्टैण्ड परिसर में अन्य निजी बसों की सवारियाँ पहले भरी जा रही है। इतना ही नहीं बस स्टैण्ड परिसर के अंदर टाटा मैजिक वाहन खड़े हो रहे हैं और सिटी बस को परिसर के बाहर खड़ा किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा ठेके पर दी गई सिटी बसों में से 5 बसों को ही ठेकेदार संचालित कर रहा है। इनमें से 3 बसें उज्जैन तराना रूट पर चल रही है जबकि दो बसों को देवासगेट बस स्टैण्ड से नानाखेड़ा बस स्टैण्ड तक चलाया जा रहा है।
देवासगेट बस स्टैण्ड पर परिसर में केवल यात्री बसों के खड़े रहने तथा सवारियाँ आदि बैठाने के लिए स्थान निर्धारित है लेकिन आज सुबह यहाँ का नजारा अलग था। बस स्टैण्ड के परिसर में जहाँ बसें खड़ी होती है वहाँ टाटा मैजिक वाहन खड़े थे और सिटी बस परिसर के बाहर खड़ी हुई थी। इसके अलावा अन्य निजी बसें भी वहाँ मौजूद थीं। उज्जैन से तराना की सवारियाँ पहले निजी बसों में भरी जा रही थी, तब तक सिटी बसें खाली खड़ी थीं। नानाखेड़ा की सवारियाँ भी सिटी बस से पहले मैजिक वाले बैठा रहे थे। बस स्टैण्ड परिसर में इस तरह की अव्यवस्थाओं पर न तो क्षेत्रीय परिवहन विभाग ध्यान दे रहा है और न ही यातायात पुलिस इसमें हस्तक्षेप कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved