जबलपुर। मुख्यमंत्री ने हाल ही में जबलपुर प्रवास के दौरान कहा कि कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण (vaccination) ही एक मात्र उपाय है। मुख्यमंत्री की इस बात का जबलपुरवासियों में जादुई असर (Magical effect in Jabalpur residents) हुआ है। अब तक जिले की लक्षित आबादी के विरूद्ध 66 प्रतिशत को पहली डोज और 34 फीसदी आबादी को दोनों डोज लग चुकी है। वहीं जिले की 81 ग्राम पंचायतों की सौ-फीसदी आबादी को कोरोना का टीका लग चुका है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान की अगुवाई में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण का अभियान जारी है। इस अभियान को गति देने और लोगों को टीका लगवाने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान के जबलपुर आने के बाद से जिले में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ गई। मुख्यमंत्री ने स्वयं शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने वाली ग्राम पंचायतों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने सौ फीसदी टीकाकरण कराने वाली ग्राम पंचायतों की न केवल हौसला अफजाई की बल्कि अन्य पंचायतों को इनका अनुसरण करने की बात कही।
जिले की ग्राम पंचायतों में अब सौ फीसदी टीकाकरण कराने की होड़ लगी है। पंचायतों के बीच इसी स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक भावना की वजह से जबलपुर जिला, ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के मामले में प्रदेश में अग्रणी हैं। यहां जिले की 81 ग्राम पंचायतों की सौ-फीसदी आबादी को कोरोना का टीका लग चुका है। सौ-फीसदी वैक्सीनेटेड ग्राम पंचायतों में विकासखंड पनागर की 19, जबलपुर की 6, कुण्डम की 10, शहपुरा की 8, मझौली की 20, पाटन की 6 और सिहोरा विकासखंड की 12 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने इन सभी पंचायतों के ग्रामीणों को इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने वाली ग्राम पंचायतों में खजरी में 1767 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत उर्दुवाकला में 851 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत मोहास में 2 हजार 2 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत भरदा में 897 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत निरंदपुर में 1094 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत सिंगौद में 956 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत बघौड़ा में 1184 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत बम्हनौदा में 971 लोगों को, ग्राम पंचायत खम्हरिया गर्दा में 1094 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत तिंदनी में 1083 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत मुड़िया में 953 व्यक्तियों को और ग्राम पंचायत बम्हनौदी में 830 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत धनवाही में 1069 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत बीजापुरी में 905 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत लौहकरी में 1077 लोगों को, ग्राम पंचायत देवरीकला में 1132 व्यक्तियों को तथा ग्राम पंचायत पड़रिया में 1161 लोगों को कोरोना टीकाकरण हो चुका है।
इसके अलावा ग्राम पंचायत उमरिया ढ़िरहा में 1457 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत पोड़ा में 1517 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत मड़ई में 1097 लोगों को और ग्राम पंचायत धनगवाँ में 1603 व्यक्तियों को टीका लगाया जा चुका है।
इसके अलावा ग्राम पंचायत सिलुआ पड़रिया में 1811 व्यक्तियों को, महगवां परियट में 956, कालाडूमर में 1033 व्यक्तियों का तथा ग्राम पंचायत उमरिया चौबे में 1121 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। जबकि ग्राम पंचायत कंदराखेड़ा में 2061 व्यक्तियों का, कल्याणपुर में 1040 और इमलई में 938 लोगों सहित ग्राम पंचायत सिहोदा में 1489 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। जबकि ग्राम पंचायत महगवां बरेला में 921 तथा ग्राम पंचायत खुख्खम में 1290 व्यक्तियों का टीकाकरण हो चुका है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत सगौड़ी में 919 व्यक्तियों का, खबरा में 792 व्यक्तियों का, पहरूआ में 1088 व्यक्तियों का, रानीताल में 783 व्यक्तियों का, बरौंदा में 1196 व्यक्तियों का और खजरी दोनी में 958 व्यक्तियों, थाना में 1058, लुहारी सूखा में 978 व्यक्तियों और ग्राम पंचायत उजरोड़ में 1097 ग्रामीणों का टीकाकरण किया जा चुका है।
इन सभी ग्राम पंचायतों में टीकाकरण के लिए शेष लोगों में गर्भवती, मृत व्यक्ति और कोरोना से हाल ही में स्वस्थ हुए व्यक्ति और ग्राम से बाहर निवासरत लोग शामिल हैं। संबंधित ग्राम पंचायतों ने स्वयं शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का प्रमाण-पत्र भी जारी कर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved