उज्जैन। उज्जैन के देवास रोड (Ujjain’s Dewas Road) स्थित मदर लैंड स्कूल के बच्चों से भरी तेज रफ्तार मैजिक वाहन (speedy magic vehicle) सोमवार को धतरावदा के पास पलट गया। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार 18 बच्चे घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में चार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को दोपहर 3.00 बजे मैजिक वाहन से मदर लैंड स्कूल के बच्चों को घर छोड़ने के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान धतरावद के पास तेज रफ्तार होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। हादसे में ड्राइवर दीपक की मौत हो गई। मैजिक में बैठे 22 बच्चों में से 18 घायल हो गए। घायलों में सुनेन खान (11) समीना मंसूरी (10), रुहाना मंसूरी (7), रहमान मंसूरी (5), त्रिषा मालवीय (9), अनुष्का मालवीय (8), बलराज परमार (15), प्रियांश सिसोदिया (11), अंकुश मंडोरा (10), तन्वी सुनेसा (10), गुनगुन रायकवार (10), पायल रायकवार (12), कुलदीप मालवीय (17), नमन भाटी (13), ख़ुशी भाटी (10), प्राची मालवीय (11), रोहन मालवीय (10), उजेर खान (6), मो. जैद (7), शबनम खान (11) शामिल हैं।
सूचना मिलते ही कलेक्टर आशीष सिंह , एसपी सत्येंद्र शुक्ल, एडीएम संतोष टैगोर सहित तीन थानों का बल भी जिला अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर ने डॉक्टर को निर्देशित किया। कलेक्टर ने बताया कि मांच की जांच के आदेश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने घटना पर दु:ख व्यक्त किया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में बच्चों से भरी स्कूल मैजिक पलटने की घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए उसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने घटना में मृतक वाहन चालक की आत्मा को शांति और परिजनों को यह असीम दु:ख सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री चौहान ने जिला प्रशासन को घायल बच्चों के पर्याप्त चिकित्सा प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।(हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved