• img-fluid

    जादूगरी की अपनी सीमा, हनुमान जी उड़ कर लंका गए ये जादू नहीं- धीरेंद्र शास्त्री

  • January 31, 2023

    डेस्क: अंधविश्वास फैलाने के आरोपों को लेकर बागेश्वर धाम सरकार के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों चर्चाओं में हैं. कुछ लोग उनपर सनातन धर्म को बदनाम करने के आरोप लगा रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री की ओर से किए जाने वाले चमत्कारों को कुछ लोग इसे महज जादूगरी की कला बताते हुए उनपर निशाना साध रहे हैं. इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जादूगरी की अपनी सीमा है. हनुमान जी लंका उड़ कर गए, इसको जादू से तौला नहीं जा सकता.

    धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ कुछ लोग नेशनल-इंटरनेशनल लोग एजेंडा चला रहे हैं. आस्था पर सवाल खड़े करना अच्छी बात नहीं है. बहुत बड़ी साजिश हो रही है . ऐसे लोगों को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में ऋषि परम्परा को कोई आज तक मिटा नहीं पाया है. बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में नारा दिया था, तुम मेरा साथ दो, मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा.


    कुछ लोगों में सनातनी खून नहीं : धीरेंद्र शास्त्री
    धीरेंद्र शास्त्री ने हाल ही में कहा था कि देश में कुछ लोगों में सनातनी खून नहीं है. उन्होंने चुनौती देने वालों से दो टूक कहा था कि वह बागेश्वरधाम आएं और मेरे चमत्कार को देखें. उन्होंने कहा कि कोई भी ईसाई चमत्कार करके दिखाए, नहीं तो सनातन धर्म की शक्ति को स्वीकर करें. उन्होंने कहा, पूरे भारत का साधू समाज बागेश्वर धाम के साथ है क्योंकि बागेश्वर धाम पर हनुमान जी का राज है. वह सत्य के साथ हैं.

    भारत के बड़े-बड़े शंकराचार्य हमारे साथ : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
    धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दावा किया था कि भारत के बड़े-बड़े शंकराचार्य हमारे साथ हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि यही सच है. उन्होंने कहा कि ईसाइयों को बागेश्वर धाम की सनातन की शक्तियों का सामना करना चाहिए.इससे पहले बाबा रामदेव ने कहा था कि जिन्हें तर्क-वितर्क करना हो वो रामभद्राचार्य जी के पास आ जाओ और जिन्हें चमत्कार देखना हो तो इनके शिष्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास चले जाओ. रामदेव ने कहा था कि सब जगह पाखण्ड मत ढूंढो, ये सच है जो दिख रहा है, और जो आंखों से दिख रहा है वो 1 प्रतिशत है. आप लोग सनातन को आगे बढ़ाने के लिए काम करें.

    Share:

    राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार कर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की आप और बीआरएस ने

    Tue Jan 31 , 2023
    नई दिल्ली । संसद के बजट सत्र के पहले दिन (First Day of Budget Session of Parliament) आम आदमी पार्टी सांसद (AAP MP) संजय सिंह (Sanjay Singh) और बीआरएस नेता (BRS Leader) केशव राव (Keshav Rao) ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार कर (By Boycotting President’s Address) संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की (Hold Joint Press Conference) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved