हिंदू धर्म में धार्मिक त्यौहारो का बड़ा महत्व (Importance) है प्रत्येक धार्मिक त्यौहारो को बड़ी धार्मिक भावना के साथ मनाया जाता है । हिंदू पंचांग (hindu panchang) के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को माघ पूर्णिमा (Magha Purnima) के रूप में मनाया जाता है । कहा जाता है कि माघ पूर्णिमा (Magha Purnima) के दिन स्नान, दान और तप का विशेष महत्व होता है। इस दिन गंगा नदी में स्नान करना शुभ फलकारी माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा करने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख, शांति और खुशहाली आती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ पूर्णिमा (Magha Purnima) के दिन गंगा नदी में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। माघ पूर्णिमा (Magha Purnima) के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं।
माघ पूर्णिमा (Magha Purnima) 2021 तिथि और शुभ मुहू्र्त-
पूर्णिमा तिथि शुरू- 15:50- 26 फरवरी 2021
पूर्णिमा तिथि खत्म- 13:45- 27 फरवरी 2021
होगी शुभ फल की प्राप्ति –
माघ पूर्णिमा (Magha Purnima) के दिन पूजा-पाठ करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। कहते हैं कि ऐसा करने से घर में सुख-शांति और खुशहाली बनी रहती है।
गीता और रामायण का पाठ होगा शुभ-
माघ पूर्णिमा (Magha Purnima) में गीता और रामायण का पाठ करना उत्तम माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा करने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं। धन-धान्य की कमी नहीं रहती है।
दान से मिलता है पुण्य-
माघ पूर्णिमा (Magha Purnima) में दान का विशेष फल की प्राप्ति होती है। इसलिए इस दिन अपनी सामर्थ्य के हिसाब से दान जरूर करना चाहिए। कहते हैं कि माघ पूर्णिमा (Magha Purnima) में अन्न, वस्त्र या धन के दान से घर में सुख-शांति बनी रहती है।
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved