सिरोंज, सईद खान
खनिज विभाग का अंकुश नहीं लगने से अवैध उत्खननकर्ता हुऐ निरंकुश जिले की सिरोंज तहसीलो में गजब का चल रहा है काला खेल खनिजों का अवैध उत्खनन एवं परिवहन काफी लंबे समय से चल रहा है। और वर्तमान परिस्थिति अनुसार परिवहन के इस अवैध खेल में खनिज विभाग का पूरा-पूरा मौन समर्थन दिखाई देता है,क्योंकि अतिरिक्त कमाई के चक्कर में खनिज विभाग के अधिकारी शासन को हर रोज सेटिंग के चलते लाखों रुपयों का चूना लगा रहे हैं।
अवैध रूप से परिवहन के मामले में जिस तरह के हथकंडे अपनायें जाते हैं। वह सब विभागीय अधिकारियों द्वारा बताये जाते हैं, अवैध परिवहन के मामले में कई गुना पैसों का खेल चलता है स सूत्रों के अनुसार आरोन रोड पर 80 81 82 83 नंबर जो राजसव विभाग सरकारी जमीन है लगातार इस जगह से खोपरे का उत्खनन भू माफियाओं द्वारा किया जाता है और वही तहसील के ग्राम पाटन पर कई खुदा ने अवैध रूप से मौजूद हैं यहां से मुरम का काम 24 घंटे भारी मात्रा में किया जा रहा हे डंपर बिना नंबर या गलत नंबर लगा कर चलते हैं।जिनसे खनिज विभाग पैसा तो वसूलता ही लेता है । लेकिन उनके खिलाफ कार्यवाही करने से कतराता जिस की वजह से अवैध उत्खननकर्ता के खिलाफ कार्यवाही नहीं हो पाती है स सिरोंज और उसके आसपास के क्षेत्र में अवैध उत्खननकर्ता द्वारा बिना लीज की खदानों पर अबैध उत्खनन जारी है, एवं बड़े बड़े डंपर बिना नंबर के गैर जिम्मेदार अधिकारीयों की कृपा से चलने की भी खबर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved