• img-fluid

    राजगृही में बाउंड्रीवॉल बनाने जा पहुंचे माफिया

  • March 05, 2021

    अभी भी हौंसले बुलंद है माफियाओं के… जांच के बीच कब्जे का प्रयास
    सूचना मिलते ही प्रशासन हुआ अलर्ट… दीवार तोड़ी… ठेकेदार पर कार्रवाई
    इन्दौर। इधर जिला प्रशासन द्वारा भूमाफियाओं (land mafia) के खिलाफ कार्रवाई के साथ धरपकड़ के बीच जागृति गृह निर्माण सहकारी संस्था (Jagriti Grih Nirman Cooperative Society) की राजगृही कॉलोनी (Rajgrihi Colony) में सदस्यों को भूखंड दिलाने की तैयारी की जा रही है, वहीं भूमाफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि कल संस्था की भूमि पर अवैध बाउंड्रीवॉल बनाने की हिमाकत की गई। इसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार और निगम का अमला मौके पर पहुंचा और दीवार ढहा दी।


    पिछले दिनों कई सहकारी संस्थाओं की जमीनें हड़पने वाले भूमाफियाओं (land mafia) के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई का अभियान कलेक्टर मनीष सिह (collector Manish Singh) के निर्देश पर शुरू किया था। इसमें जहां करीब एक दर्जन संस्थाओं की पड़ताल की जा रही है, वहीं अयोध्यापुरी और पुष्प विहार कॉलोनी के सदस्यों को उनके भूखंड दिलाने की कोशिश भी की जा रही है। इसके साथ ही दूसरे चरण में जागृति गृह निर्माण संस्था की राजगृही कॉलोनी के वर्षों से भटक रहे लोगों को भी भूखंड दिलाने के प्रयास शुरू हो गए हैं। इसी बीच राजगृही कॉलोनी में सदस्यों के प्लॉटों पर बड़ी बाउंड्रीवॉल का काम अग्रवाल नामक एक व्यक्ति द्वारा शुरू कर दिया गया। अधिकारियों को जैसे ही इस कब्जे की सूचना मिली वैसे ही प्रशासन और निगम का अमला वहां पहुंचा और बाउंड्रीवॉल तोडऩे की कार्रवाई कुछ ही घंटों में पूरी कर दी।


    बाउंड्रीवॉल बनाने का ठेका अग्रवाल ने दिया था
    तहसीलदार सुदीप मीणा के मुताबिक राजगृही कॉलोनी में कल बाउंड्रीवॉल ढहाने की कार्रवाई निगम टीम के माध्यम से की गई। जब वहां पड़ताल की गई तो पता चला कि किसी श्याम अग्रवाल द्वारा बाउंड्रीवॉल बनाने के लिए मजदूरों को काम सौंपा गया था और पिछले दो दिनों से बाउंड्रीवॉल बनाने का काम चल रहा था। मीणा के मुताबिक वहां के प्लॉटों की गड़बडिय़ों के मामले में प्रशासनिक अधिकारी प्रतुल्ल सिन्हा द्वारा जांच की जा रही है और प्लॉटों के हेरफेर के मामले भी सामने आए हैं। उक्त कॉलोनी के सदस्यों को प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया भी जल्द किए जाने की तैयारी है।

    Share:

    Renaissance College के डूबे छात्र को खोजने फिर उतरे 10 गोताखोर

    Fri Mar 5 , 2021
    मुहाड़ी फाल हादसा… एक में मातम, एक घर में अभी भी उम्मीद इन्दौर।  पिकनिक मनाने गए कम्पैल क्षेत्र (Kampale Region) के मुहाड़ी फाल में रेनेसा कॉलेज (Renaissance College) के दो छात्र डूब गए थे। एक छात्र हर्ष गुप्ता (Harsh Gupta) निवासी सीधी का शव अभी भी नहीं मिला। आज सुबह फिर गोताखोर उसकी तलाश मे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved