नई दिल्ली। वेस्टइंडीज वर्सेस साउथ अफ्रीका (West Indies vs South Africa) तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 series) का आगाज हो गया है। पहला मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मेजबान वेस्टइंडीज ने 7 विकेट से जीत हासिल की। साउथ अफ्रीका ने युवा तेज गेंदबाज (South Africa signed young fast bowler) क्वेना मफाका (Kwena Mafaka) को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका दिया। उन्होंने अपने इंटरनेशनल मैच में 3.5 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट चटकाया। मफाका भले ही कातिलाना प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए इतिहास रच डाला। उन्होंने एक 25 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। वह साउथ अफ्रीका की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।
मकाफा ने 18 साल और 137 दिन की उम्र में डेब्यू किया है। उन्होंने विक्टर म्पित्सांग का रिकॉर्ड तोड़ा है। विक्टर 1999 में डेब्यू के समय 18 वर्ष और 314 दिन के थे। उनका पहला मैच वनडे था। गौरतलब है कि मकाफा ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में खतरनाक गेंदबाजी के दम पर सुर्खियां बटोरी थीं। वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। उन्होंने वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 21 विकेट अपने नाम किए थे। मकाफा को वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2024 में खेलने का मौका मिला था। हालांकि, युवा गेंदबाज का आईपीएल डेब्यू खौफनाक रहा। उन्होंने आईपीएल डेब्यू में चार ओवर में 66 रन लुटा दिए थे और कोई विकेट नहीं मिला।
वेस्टइंडीज वर्सेस साउथ अफ्रीका पहले टी20 की बात करें कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर साउध अफ्रीका को पहले बैटिंग का न्योता दिया। साउथ अफ्रीका ने ट्रिस्टन स्टब्स (42 गेंदों में 76) और पैट्रिक क्रूगर (32 गेंदों में 44) की पारियों की बदौलद 7 विकेट पर 174 रन जुटाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 3 विकेट के नुकसान पर 11 गेंद बाकी रहते टारगेट चेज कर लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 27 गेंदों में नाबाद 65 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने दो चौके और सात छक्के ठोके। सलामी बल्लेबाज एलिक अथानाजे ने 36 गेंदों में 51 और शाई होप ने 30 गेंदों में 40 रन का योगदान दिया। पॉवेल के बल्ले से सिर्फ सात रन निकले।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved